इंदौर | GRP पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म से एक यात्री से डेढ़ किलो सोना जब्त किया है जिसकी अनुमानित कीमत 85 लाख बताई जा रही है और इस मामले में GRP पुलिस आगे जांच कर रही है। दरअसल इंदौर रेंज के अंतर्गत आने वाले रतलाम स्टेशन पर प्लेटफार्म पर जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बड़ी मात्रा में गोल्ड लेकर जा रहा है।
GST टीम को दी गई सूचना
पुलिस को बताए गए हुलिए के आधार पर जिस युवक को पकड़ा उसका नाम कमलेश सिंह है जो की मुंबई से उदयपुर गया था और उदयपुर से वहां पर मुंबई लौट रहा था इसी दौरान पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन पर पकड़ा जहां जब्त किए गए सोने के आभूषण पुलिस को मिले हैं। युवक से इस गोल्ड के मामले में संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उसके पास कोई भी कागजात नहीं मिले वहीं रतलाम पुलिस ने जीएसटी की टीम को भी सूचना दी है और इस मामले में आगे संबंधित विधिवत कार्रवाई की जा रही है।