रायपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में आज शाम दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मातृ शक्ति वंदन महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं से कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया । बृजमोहन अग्रवाल जी ने आगे कहा कि आज से 5 साल पहले जब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तो लोग बाहर से आते थे तो यहां के विकास कार्यों को देखकर सबको बताते थे ।
जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने हैं तब से विकास कार्य रुक से गए हैं। घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं शराब बंदी करने का वादा किया था पूरा नहीं किया। प्रदेश के युवाओं को महादेव एप में सट्टा खिलाकर जुआरी बनाया जा रहा हैं। उन्होंने ऐसी भ्रष्ट , लूटेरी और घोटालेबाज सरकार को उखाड़ फेंकने मुठ्ठी बांधकर संकल्प लेने का आहवान उपस्थित महिलाओं से किया। और आगे कहा कि 17 नवंबर को जब मतदान होगा और जब आप अपना मतदान करने जाए तो कमल फूल पर बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाएं।
कमल फूल पर माता विराजमान रहती हैं और यह समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक भी होता हैं आप सभी के जीवन में समृद्धि और खुशहाली आए इसके लिए कमल फूल पर बटन दबाना होगा। आपको पक्का मकान मिले , हर घर नल हो , रसोई गैस का सिलेंडर आधे दाम में मिले ,क्षेत्र में विकास कार्य हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी को जिताना है। आज अयोध्या में भव्य प्रभु श्री राम का मंदिर , काशी में कारीडोर, उज्जैन में कारीडोर बन रहा हैं ये सब काम कौन करवा रहा हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी करवा रहे हैं। आप सभी लोगों को इन स्थानों के दर्शन करना हैं की नहीं बोलिए । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी फिर से तीर्थ यात्रा पर सबको ले जाएगी जिसे छत्तीसगढ़ की कांग्रेस पार्टी ने बंद करवा दिया है।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत , जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा संतोष साहू, महामंत्री स्वप्निल मिश्रा, वंदना मुखर्जी, रायपुर दक्षिण संयोजक मोहन एंटी ,भाजपा जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष कमल रंधावा, गौरी यदु, सुमन मुथा, पायल अंबवानी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे , पार्षद मृत्युंजय मृत्युंजय दुबे , मोहन एंटी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा , प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, सहित क्षेत्र के नेता एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे।