देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि कैट एवं चैम्बर ने भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा का पुष्पहार से भव्य स्वागत सत्कार कर पूजा अर्चना किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी ने बताया की कैट एवं चैम्बर ने भगवान अग्रसेन जी की शोभायात्रा का पुष्पहार से भव्य स्वागत सत्कार कर पूजा अर्चना किया गया। भगवान अग्रसेन जयंती एक महत्वपूर्ण हिंदू त्यौहार है जो एक महान राजा और अग्रवाल समुदाय में भगवान अग्रसेन के सम्मान में मनाया जाता है। उनकी जयंती, जिसे भगवान अग्रसेन जयंती के नाम से जाना जाता है, बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाती है। अग्रसेन व्यापारियों के शहर अग्रोहा के एक प्रसिद्ध भारतीय राजा थे। वह हिंदू देवता, श्री रामचन्द्र के बड़े बेटे, कुशा के वंशजों में से एक हैं। उन्हें उत्तर भारत में अग्रोहा नामक व्यापारियों के साम्राज्य की स्थापना का श्रेय दिया जाता है, और उन्हें यज्ञों में जानवरों का वध करने से इनकार करने की उनकी दयालुता के लिए जाना जाता है।
इस अवसर पर कैट के पदाधिकारी उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, अजय अग्रवाल, अवनीत सिंह, विजय पटेल, संजय जादवानी, जयराम कुकरेजा, संजय जैसिंघ, मोहन वर्ल्यानी, दीपक विधानी, रमेश खोडियार, नरेश माखीजा, रौनक पटेल, गिरिश पटेल, मनीष सोनी, आनन्द सराफ, पारस दामानी, अमित गुप्ता, भास्कर साहू, (चैम्बर से) उत्तम गोलछा, कन्हैया गुप्ता, जय ननवानी, टी. श्रीनिवास रेडडी, शंकर बजाज, नरेन्द्र हरचंदानी, मनोज जैन, एवं राजेन्द्र खटवानी ।