छल-कपट करके और झूठ परोसने में माहिर मुख्यमंत्री अब अपने विधायकों के साथ भी झाँसेबाजी कर रहे हैं : भाजपा

रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उस बयान पर करारा कटाक्ष किया है जिसमें मुख्यमंत्री बघेल ने उन विधायकों को अगली सरकार में एडजस्ट करने का भरोसा दिलाया है, जिनकी टिकट इस चुनाव में कांग्रेस ने काट दी है। श्री ठोकने ने कहा कि प्रदेश की जनता, प्रदेश के हर वर्ग के साथ छल-कपट करके और झूठ-पर-झूठ परोसने में माहिर हो चले मुख्यमंत्री बघेल अब अपने उन विधायकों के साथ भी झाँसेबाजी कर रहे हैं जिनके दम पर कभी मुख्यमंत्री बघेल ने दिल्ली में 55 विधायकों की परेड कराके अपनी कुर्सी बचाने की जद्दोजहद की थी। उनकी टिकट कटवा कर मुख्यमंत्री अब उन्हें फिर लालीपॉप थमाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि टिकट वितरण को लेकर असंतोष के ज्वालामुखी का लावा कहीं पाटन तक पहुँचकर उनकी राजनीतिक हैसियत को पूरी तरह झुलसा न दे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल भी अपने राजनीतिक आकाओं की तरह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। उनका यह बयान ‘न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार आने की तमाम संभावनाएँ खत्म हो चुकी हैं, तब मुख्यमंत्री बघेल यह बताएँ कि वे इन टिकट-कटे विधायकों को कहाँ एडजस्ट करेंगे? इसका साफ-साफ मतलब यही है कि मुख्यमंत्री अब अपने ही विधायकों के साथ छल-कपट करके झूठ परोस रहे हैं। श्री ठोकने ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल अब इन विधायकों का भी भरोसा खो चुके हैं। ये वही विधायक हैं, जिन्हें दिल्ली ले जाकर 55 की संख्या का समर्थन बताकर आलाकमान के सामने दबाव बनाया था और अपनी कुर्सी बचाई थी। आज उन्हीं विधायकों की टिकट कटी है। आज उनको कांग्रेस आलाकमान से टकराव लेने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उनकी टिकट कटने के बाद मुख्यमंत्री बघेल उन्हें फिर से झूठा दिलासा दे रहे हैं। श्री ठोकने ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल अपनी गलतफहमी छोड़कर इस सच्चाई से रू-ब-रू हों कि छत्तीसगढ़ में किसी भी सूरत में कांग्रेस की सरकार नहीं आने वाली है। भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। अब मुख्यमंत्री यह बताएँ कि उन विधायकों का क्या होगा, जिनकी विधायकी जा रही है। मुख्यमंत्री इन विधायकों को साफ-साफ सच्चाई बता दें ताकि कांग्रेस के ये टिकट-कटे विधायक भ्रम में न रहें, धोखे में रहें।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *