किचन और घर के बाहर भी एक दुनिया है…. नारी शक्ति सम्मान समारोह

रायपुर |   बीबेंबू फाउंडेशन एवं पूज्य सिंधी पंचायत संत कंवरराम नगर के संयुक्त तत्वाधान में नारी शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया | कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक बीबैंबू फाउंडेशन के संस्थापक मोहन वर्ल्यानी ने अपने संदेश में प्रकृति और पर्यावरण की महत्ता बताते हुए कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को संस्कार, धन, संपत्ति के अलावा सुखद, स्वच्छ पर्यावरण भी देना होगा | उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में 18 वर्ष के युवाओं एवं बुजुर्गों को मतदान करने की पहली प्राथमिकता दर्ज की जाए।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन सिंधी महिला संगठनों को सम्मानित करना और उनसे प्रेरणा लेकर अन्य लोगों को नये अवसर प्रदान करना | अक्सर सिंधी समाज के पुरुषों को व्यवसायी और महिलाओं को आम गृहिणी माना गया है पर अब यह गुज़रे जमाने की बातें हैं आज महिला घर से निकलकर समाज में एक नयी मिसाल कायम की है यह कहना है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित समाजसेवी सुशील सन्नी अग्रवाल का , जिनके हाथों से विभिन्न संगठनों का सम्मान किया गया |

कार्यक्रम के प्रारंभ में जुनुन म्यूजिकल ग्रुप कलाकारों ने नये पुराने गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को और भी सुंदर बनाया तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ लोगों के सानिध्य में दीप प्रज्जवलन कर विधिवत् शुरुआत की गयी। विभिन्न पंचायतों के मुखिया को शाल पहना कर ओर महिला समाजसेवी संस्थाओं को शॉल मोमेंटो से सम्मानित किया गया |
कार्यक्रम का स्वागत राजकुमार वाडिया आभार संजय जैसिंग कार्यक्रम संचालन राम खटवानी एवं पायल जसवानी, कमलेश नाथवानी , राजकुमार पंजवानी , दिलीप केवलानी , हीरानंद दुल्हानी , सुरेश सुखीजा , बबला होतवानी का विशेष सहयोग रहा |

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *