बिलासपुर। कल्पना मेमोरियल फाउण्डेशन कल्पना एजुकेशन काउंसलिंग एण्ड कैरियर डेवलपमेन्ट सेन्टर रिंग रोड नं. 02 गौरव पथ बिलासपुर द्वारा कल्पना रल शिक्षा सम्मान का आयोजन 10 जुलाई को किया गया । आयोजित कल्पना रत्न शिक्षा कैरियर गाइडेंस कार्यशाला प्रतिभा सम्मान कार सम्मान समारोह में ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के शैक्षणिक क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धि के लिए अनिता लुनिया का सम्मान किया गया। अनिता लुनिया का यह सम्मान बिलासपुर स्थित लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में दोपहर लगभग 2.30 बजे दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो. एडीएन बाजपेयी, अध्यक्षता डॉ. विनय कुमार पाठक, विशेष अतिथि में डॉ.
कल्पनो रेत्न शिक्षा सम्मान
कैरियर गाइडेंस कार्यशाला प्रतिभा सम्मान समारोह
रश्मि आशीष शैलेष पाण्डेय रामशरण यादव प्रशांत मिश्रा नवीन ठाकुर, विजय पाण्डेय, गौरव शुक्ला, कल्पना मेमोरियल फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ. गजेन्द्र तिवारी
..शंशाक खरे सहित संस्था के लोग उपस्थित थे बता दें कि कल्पना मेमोरियल फाउण्डेशन ने लगभग डेढ़ सौ बच्चे एवं 30महिलाओं का कल्पना रत्न शिक्षा सम्मान प्रदान की गई।