संस्था अवाम ए हिन्द ने सुपोषण अभियान अंतर्गत 833वें दिन जरुरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरण किया

रायपुर। सामाजिक संस्था, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के तत्वावधान में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के कुशल नेतृत्व में नियमित रूप से निःशुल्क बांटे जा रहे भोजन वितरण के 833 दिन पूर्ण कर राजधानी में जरूरतमंद, गरीब बेसहारा तथा राजधानी के डीकेएस अंबेडकर अस्पताल, जिला अस्पताल में मरीजों के परिजनों को सुपोषण अभियान के माध्यम से मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए समाज के हर निर्धन, कमजोर व्यक्तियों को निःशुल्क गर्म पौष्टिक स्वादिष्ट भोजन का वितरण किया।

 

कोरोनाकाल की शुरुआती दौर से मानव जीवन को सुरक्षित करने हेतु संस्था अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है तथा रायपुर राजधानी सहित अन्य क्षेत्र जिले गांव वन आंचल से आने वाले बीमार मरीजों के परिजन दूरदराजो से इलाज के लिए आते हैं। उन

सज्जाद खान बताया कि परिजनों की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से भोजन की व्यवस्था करने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे स्थिति में संस्था उनकी जरूरतमंदों की आवश्यकत्ताओं को मद्देनजर रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन कर भूख से राहत देने के

उद्देश्य से विगत दो वर्षों से लगातार संस्था उन्हें दोनों वक़्त का निःशुल्क भोजन वितरण करते हुए आ रही है। आजके कार्य में संस्थापक, मो. सज्जाद खान के साथ पं. अनिल शुक्ल, योगेश्वर सिन्हा, अनमोल जैन, दिव्यांश शर्मा सहित अन्य लोग सेवा कार्य में सहयोग प्रदान किया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *