रायपुर/ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री और रायपुर पश्चिम विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री राजेश मूणत का सघन जनसंपर्क अभियान जारी है। शुक्रवार को उन्होंने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों का दौरा किया। जिसमे ठक्कर बापा वार्ड, वीर शिवाजी वार्ड ,नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड, दानवीर भामाशाह वार्ड, बाल गंगाधर तिलक वार्ड, एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड, रामकृष्ण परमहंस वार्ड शामिल रहे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर साधा निशाना, कहा – ED से डरते क्यों हैं कांग्रेसी ?
श्री राजेश मूणत ने अपने चुनावी अभियान के दौरान पत्रकारों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) और भाजपा के संबंध में की जा रही टिप्पणियों पर पलटवार करते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों पर इस तरह की बयानबाजी करना सही नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जिस प्रकार की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं,वह उनकी बौखलाहट को ज़ाहिर करती है।
मूणत ने आगे कहा कि जो व्यक्ति सही है,उसे किसी बात का भय नहीं होना चाहिए, अगर आप सही हैं, तो ईडी से डरते क्यों हैं? जांच में सहयोग कीजिए, दूध का दूध पानी का पानी हो जाने दीजिये। किन्तु कांग्रेस की पूरी दाल की काली है,इसलिए भूपेश बघेल समेत पूरी कांग्रेस बौखलाई हुई है।
चुनाव प्रचार में उतरा मूणत परिवार*
श्री राजेश मूणत के प्रचार अभियान के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा उनका परिवार भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। शुक्रवार को मूणत के साथ उनकी धर्मपत्नी और पुत्र और पुत्रवधु भी भाजपा के पक्ष में प्रचार करते देखे गए। श्री राजेश मूणत ने बताया कि चुनाव प्रचार में उन्हें परिवार के सहयोग और भागीदारी से कार्य करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मेरी धर्मपत्नी साधना मूणत और पुत्र का भरपूर सहयोग चुनाव में उन्हें प्राप्त हो रहा है। जहां एक ओर पत्नी लगातार महिलाओ के साथ जनसंपर्क कर रही हैं, वही बेटा भी अब लगातार युवाओं की टीम के साथ विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि परिवार साथ हो,तो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।
कांग्रेस ने रायपुर को बनाया खोदापुर, भाजपा सरकार बनाएंगी सड़कें
श्री राजेश मूणत ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान अधिकांश लोग कांग्रेस के कार्यकाल में अवरुद्ध पड़े विकासकार्यों से निराश हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता उसके समक्ष रायपुर शहर की बदहाल सड़कों को लेकर अपनी व्यथा व्यक्त कर रहे हैं। मूणत ने बताया कि वह हमेशा ही जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते आये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रायपुर शहर को खोदापुर बना दिया है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही रायपुर शहर समेत सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सड़को की मरम्मत के रुके कार्य को आरंभ करवाया जायेगा और पूर्व भांति शानदार सड़के जनता को समर्पित की जाएँगी।
मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने दिया भाजपा को अपना नैतिक समर्थन
अपने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री राजेश मूणत ने रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने हीरापुर क्षेत्र में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान ठप्प पड़े कार्यों के पार्टी अपनी नाराज़गी जताते हुए भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने की बात कही। श्री राजेश मूणत ने कहा कि मुस्लिम समाज समेत कई ने समाजों के लोग कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही सभी समाज के लोगो से चर्चा करके उनकी भावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों की रुपरेखा तय की जाएगी। मूणत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबके साथ सबका विकास की अवधारणा पर कार्य करती हैं, हम किसकी भी वर्ग को निराश नहीं होने देंगे।
यह चुनाव राजेश मूणत नही भाजपा और कमल निशान लड़ रहा है
श्री राजेश मूणत ने कहा कि हम संगठित होकर चुनाव मैदान में उतर चुके हैं, मैं सुबह से लेकर देर रात तक जनता के बीच जा रहा हूं बुजुर्गों, महिलाओ और युवाओं से गजब का सकारात्मक आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है। जनता जब मुझे मेरे कार्यकाल में किए गए कार्यों के लिए सराहना देती है मन भावविभोर हो जाता है, मैं बार बार दोहरा रहा हूं और आज फिर दोहराता हूं कि यह चुनाव राजेश मूणत नही भाजपा और कमल निशान लड़ रहा है, मैं तो पार्टी का एक चेहरा मात्र हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे कार्यकर्ताओ का विश्वास मुझ पर परिवार के सदस्यों जैसा है। मेरे परिवार के सदस्य कार्यकर्ताओ के साथ जनता के बीच जा रहे हैं और उन्हें भी क्षेत्र की जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है।