सर्व साहू समाज छत्तीसगढ़ द्वारा समाज के गौरव, उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास का सम्मान समारोह का आयोजन

सर्व साहू समाज छत्तीसगढ़ द्वारा समाज के गौरव, उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल रघुवर दास का सम्मान समारोह का आयोजन द ग्रैंड नीलम होटल में आयोजित किया गया था जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ के सर्व साहू समाज के पदाधिकारी एवं सामाजिक जन शामिल हुये। जिसमे महामहिम राज्यपाल का सम्मान समाज के लोगो के द्वारा किया गया और जिसमे पूर्व प्रोफेसर डॉ सुखदेव साहू सरस प्रोफेसर ललित साहू का सम्मान महामहिम राज्यपाल जी के द्वारा किया गया |

युक्त कार्यक्रम मे महामहिम राज्यपाल जी ने छत्तीसगढ़ से अपने लगाव तथा छत्तीसगढ़ के प्रति अपने प्रेम के कारण ही किसी कार्यक्रम में राज्यपाल बनने के उपरांत प्रथम कार्यक्रम जिस समाज मे पैदा हुए उस समाज के प्रति अपने प्रेम को प्रकट किए साथ ही साथ छत्तीसगढ़ से जाकर झारखंड में किस प्रकार विपरीत परिस्थिति में मजदूरी कर पालन पोषण करने वाले अपने माता पिता एवं परिवार को याद करते हुए स्वयं मजदूरी करते थे जिसे भावुक होकर अपने बातों को व्यक्त किये
तथा छत्तीसगढ़ महतारी के महानता को बताते हुए छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे को किस प्रकार उन्होंने चरितार्थ किया ये अपने उद्बोधन में बताए और साथ ही साथ समाज को कैसे एकता के सूत्र में पिरोकर व्यक्तित्व निर्माण किया जा सकता है इसपर अपनी बात कही।

डॉक्टर सुखदेव साहू सरस राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक प्रोफेसर ललित कुमार साहू पूर्व आचार्य श्रीमती रामशिला साहू पूर्व मंत्री श्री दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष शिल्प बोर्ड छत्तीसगढ़ डॉक्टर दयाराम साहू श्री भुनेश्वर साहू प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लखन लाल साहू जी प्रदेश महामंत्री श्रीमती ममता साहू कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती मोहम्मद गजपाल प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका साहू प्रदेश उपाध्यक्ष श्री नंदलाल साहू हरिद्वार का साहू श्री राम सेवक गुप्ता मेघराज साहू पूर्व जिला अध्यक्ष श्री गेंदरामम साहू बेमेतरा दिनेश साहू चंद्रभूषण साहू श्यामलाल साहू धमधा सूर्यकांत साहू बिरला बसंत साहू थान खमरियापी पूसऊ राम साहू अमोल साहू राकेश साहू खेमलाल साहू रोबिन साहू गोपेश साहू शशिकांत साहू विनय साहू गोपी साहू अजय साहू श्रीमती खुशी साहू तृष्णा सोनिया देवदत्त साहू प्रवीण साहू पिंटू एवम समाज के प्रमुख जन उपस्थित रहे

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *