रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुकी है। लोगों को रिजल्ट का इंतजार है। 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित होगा। प्रशासन ने काउंटिंग के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर प्रशासन के साथ-साथ युवा कांग्रेस के नेता दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं। प्रशासन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। काउंटिंग 3 दिसंबर सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक रूझान आने शुरू हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले फेज की 20 सीटों के लिए 7 नवंबर और दूसरे फेज की 70 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था।
राजधानी रायपुर की उत्तर विधानसभा सीट का रिजल्ट सबसे पहले आएगा। यहां वोटिंग के लिए 201 मतदान केन्द्र थे। इस विधानसभा सीट में करीब में 1 लाख 12 हजार 374 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है। सभी सीटों पर 16 राउंड में गिनती होगी। इसके लिए 48 अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई गई है।
रायपुर की उत्तर विधानसभा सीट का रिजल्ट दोपहर 12 बजे तक आ सकता है। वहीं, सबसे लेट समय रायपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर लग सकता है। यहां 305 मतदान केन्द्र में वोटिंग कराई गई थी। ग्रामीण विधानसभा सीट में करीब 3 लाख 50 हजार मतदाताओं ने वोटिंग की थी। धरसींवा विधानसभा सीट का रिजल्ट भी देर से आएगा।
रायपुर जिले की विधानसभा सीट से बीजेपी-कांग्रेस के कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में हैं। बीजेपी ने दक्षिण विधानसभा सीट से पार्टी के सीनियर नेता बृजमोहन अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया है वहीं, पश्चिम विधानसभा सीट से राजेश मूणत और कांग्रेस के मौजूदा विधायक विकास उपाध्याय के बीच सीधा मुकाबला है।