3 DECEMBER DRY DAY ……..देशी शराब और विदेशी शराब की दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार और क्लब को बंद रहेंगे

आगामी सप्ताह यानी 03 दिसंबर छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा  दिन होने वाला है। इस दिन छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों की घोषणा की जाएगी

इसे लेकर दुर्ग कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने मतगणना स्थल क्षेत्र शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज जुनवानी भिलाई एवं आसपास के क्षेत्रों में स्थित सभी देशी शराब और विदेशी शराब की दुकानों, रेस्टॉरेंट-बार, होटल-बार और क्लब को बंद रखने के साथ ड्राई–डे की घोषणा की है।

यहां बंद रहेगी शराब दुकानें
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में 03 दिसंबर 2023 को होने वाले मतगणना के अवसर पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सी.एस.-2 (घ घ) दुर्ग कातुलबोर्ड रोड भिलाई, सी.एस.-2 (घघ-कम्पोजिट)जुनवानी भिलाई, ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, तितुरडीह (बायपास टोल प्लाजा के पास दुर्ग), एफ.एल.-1 (घघ) दुर्ग कातुलबोड रोड भिलाई, जुनवानी भिलाई ट्रांसपोर्ट नगर सिकोला दुर्ग, प्रीमियम सूर्या टेजर आईसलैण्ड मॉल जुनवानी भिलाई को बंद रखने के निर्देश दिए है।

बार और रेस्टोरेंट भी बंद
एफ.एल-3 होटल अजन्ता, जुनवानी, नेहरू नगर, स्टार होटल ग्रांड ढिल्लन, नेहरू नगर भिलाई, होटल ‘रॉकफोर्ट’ नेहरू नगर चौक भिलाई, होटल/रेस्टारेन्ट चेरिओट रानी अवंतीबाई चौक कोहका भिलाई, होटल ‘रेनबो’ कोहका रोड भिलाई तथा होटल- ‘सेन्टर पाईंट एवं रेस्टोरेन्ट चीली पेंपर्स’ जुनवानी भिलाई के

इन बड़े होटलों के लिए भी निर्देश
इसी प्रकार एफ.एल.-3(क) लिस्टोमानिया क्लब एण्ड किचन, सूर्या मॉल जुनवानी रोड भिलाई, एफ.एल.-4 (क) ‘द एपीक्युर सोशल क्लब’ जुनवानी भिलाई, गोल्डन सोशल क्लब दुर्ग, कुसुम राईस मिल के पास धमधा रोड दुर्ग, झरोखा स्पोर्टस् एण्ड कल्चर’ एसोसिएशन-पुष्पक नगर बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग, आर्क स्पोर्टस् एंड कल्चरल एसोसिएशन पता-द इम्पीरियन रिसोर्ट बायपास रोड कातुलबोड दुर्ग तथा उपवन क्लब, कातुलबोर्ड दुर्ग के लिए भी ड्राई–डे घोषित किया गया है।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *