रायपुर | गुरु घासीदास जयंती (गुरु पर्व) के पावन अवसर पर सतनामी फिल्म प्रोडक्शन रायपुर द्वारा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन पर आधारित बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फिल्म “सतनाम सतगुरु” दिनांक 15 दिसम्बर से रिलीज हो रही है …
आप सभी को विदित हो कि “सतनाम सतगुरु” फिल्म का जब एक प्रीमियर शो रायपुर में 07 सितंबर को दिखाई गई थी उस दौरान छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से सतनामी प्रमुखजनों व दर्शकों की भारी भीड़ उमड पड़ी थी।
2 घंटे 30 मिनट की इस फिल्म में गुरु घासीदास जी को जन्म से लेकर उनके अंतर्ध्यान होने तक के सभी प्रसंगो को बखूबी दिखाया गया है ।
फिल्म की शूटिंग पवित्र गिरौदपुरी धाम, भंडारपुरी धाम, तेलासीपुरी धाम, बाराडेरा धाम सहित पड़ोसी राज्य उड़ीसा में की गई है।
प्रीमियर शो के दौरान फिल्म में कई जगह बेहद मार्मिक व भावुक सीन को देखकर सभी की आंखें भर आई थी ..कई महिलाएं तो टॉकीज के अंदर ही रो पड़ी थी..
इस फिल्म को शीघ्र रिलीज करने सतनामी समाज के लोग लगातार मांग कर रहे थे जिसे देखते हुए गुरु पर्व पर इसे 15 दिसम्बर से रिलीज किया जा रहा है…
सतनामी समाज के सभी संतजनों से विशेष आग्रह है कि इस फिल्म का ज्यादा से ज्यादा प्रचार- प्रसार कर पुरे परिवार सहित इसे जरूर देखें.. तथा अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों व परिचितों को भी प्रेरित करने का कष्ट करें..