रायपुर । मीडिया कर्मी आवासीय परिसर समिति सोंडोंगरी के सदस्यों ने आज रायपुर महापौर एजाज ढेबर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महापौर से कॉलोनी में बिजली, पानी, सड़क, उद्यान, ओपन जिम सहित अन्य सुविधा मुहैया कराने मांग की ।
महापौर को सौंपा गया ज्ञापन में मीडिया कर्मी आवासीय परिसर सामने मेन रोड पर नाले पर पुल बनवाने, श्मशान घाट के लिए कॉलोनी के बाहर से सड़क निकलवाने, कॉलोनी में उद्यान और ओपन जिम खोलने के लिए मांग की गई। इसके अलावा कॉलोनी में पीने के पानी के लिए सार्वजनिक नल लगवाने सहित अन्य व्यवस्था बनाने को लेकर भी चर्चा की गई । जिसके बाद महापौर ने जोन 8 के कमिश्नर को फोन कर इन सारी मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मीडिया कर्मी आवासीय परिसर समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष दीपक बावनकर,रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं परिसर समिति के संरक्षक दामु आम्बेडारे, संरक्षक ताहिर हैदरी, जे एल ऊसारे, एम एल बघेल और नंदू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।