सुकमा में नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया है। इस ब्लास्ट में सीआरपीएफ के 3 और डीएफ का एक जवान बुरी तरह से घायल हुए है। सभी घायलों को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा जा रहा है। उधर इस घटना की जानकारी के बाद क्षेत्र में पुलिस की सर्चिंग तेज कर दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक घटना सुकमा जिला के किस्टाराम थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आज सुबह डब्बामरका से सीआरपीएफ 217 वाहिनी और कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त पार्टी सालातोंग में रोड निर्माण सुरक्षा ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान सुबह साढ़े 10 बजें के लगभग घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सालातोंग के पास प्रेशर आईईडी ब्लास्ट किया।
ब्लास्ट की की चपेट में आने से 4 जवान घायल होने की जानकारी सामने आ रही है। गंभीर रूप से घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु एयरलिफ्ट कर रायपुर रवाना किया गया है। ब्लास्ट के बाद क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दिया गया है।