रायपुर पुलिस – प्रार्थी शशिभूषण टण्डन निवासी पुराना राजेन्द्र नगर सिविल लाईन ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र राहुल टण्डन दिनांक 21/12/2023 की रात्रि लगभग 09.00 बजे घर से खाना खाकर मोहल्ले में आयोजित होने वाले जयंती कार्यक्रम के उपलक्ष्य में बैनर पोस्टर लगाने के लिए निकला था। दिनॉक 22.12.2023 को प्रातः प्रार्थी केे मोबाईल नम्बर में उसके पुत्र राहुल टण्डन के मोबाईल नम्बर में फोन कर किसी व्यक्ति ने बताया कि एक मोबाईल विवो कंपनी का फल मंडी के पीछे अभियंता भवन के पास पड़ा है तथा वहीं पर एक लडका खून से लतपथ पडा है। जिस पर प्रार्थी अपने परिवार के अन्य सदस्यों एवं पडोसियों के साथ उक्त स्थान पर जाकर देखा तो उसका पुत्र राहुल टण्डन जमीन में खून से लतपथ गिरा पड़ा हुआ था। जिसके सिर के पीछे भाग में किसी धारदार हथियार से मारने का गहरा चोट था तथा उसकी मृत्यु हो चुकी थी। 15 दिवस पूर्व मोहल्ले के रहने वाले दो लड़कों ने पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी के पुत्र राहुल टण्डन के साथ लडाई झगडा कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट किया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 420/23 धारा 302, 201, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतक के पिता, परिवार के अन्य सदस्यों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर हत्या के सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। मृतक के पिता से पूछताछ के आधार पर मोहल्ले के निवासी संदेही लक्की नेताम एवं आशीष चंदेल को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर लक्की नेताम एवं आशीष चंदेल द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर दिनांक घटना की रात्रि राहुल टण्डन की लोहे की कैंची से मारकर हत्या की घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का कैंची एवं दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. लक्की नेताम पिता महेश नेताम उम्र 21 साल निवासी पुराना राजेन्द्र नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।
02. आशीष चंदेल पिता देवदास चंदेल उम्र 21 साल निवासी पुराना राजेन्द्र नगर थाना सिविल लाईन रायपुर।