माहेश्वरी युवा मंडल के अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा, सचिव जयंत मोहता एवम मीडिया प्रभारी वरुण माहेश्वरी ने यह बताया कि 5 से 7 जनवरीत् तीन दिवसीय माहेश्वरी प्रीमियर लीग का आयोजन सुभाष स्टेडियम में किया गया जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से 120 माहेश्वरी खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसका शुभारंभ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, श्री किरण सिंग देव जी के द्वारा किया गया ।माहेश्वरी प्रीमियर लीग को आईपीएल के तर्ज में आयोजित किया गया था जिसमे कुल 15 मैच खेले गए ।माहेश्वरी टाइटन ने एमपीएल का पहला टाइटल जीता ।
समाज के सभी सदस्य गण सह परिवार उपस्तिथ हो कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
समापन समारोह एवम पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री राजेश जी मूणत एवम विशेष अतिथि के रूप में चैम्बर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी जी शामिल हुए।
इस आयोजन में मुख्य रूप से माहेश्वरी सभा अध्यक्ष श्री संपत जी काबरा एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी उपस्थित रही, मुख्य रूप से श्री गोपाल लाल राठी जी, श्री नन्दलाल मोहता जी, श्री मनोज तापड़िया जी, डॉ रवि राठी जी, श्री आलोक बागड़ी जी, श्री संदीप मरदा जी, श्री देवरतन बागड़ी जी, सीए सत्येंद्र महेश्वरी जी, श्री दीपक डागा जी, श्री राजू मुंधरा जी, श्री शंकर मोहता जी, श्री सुनील मोहता जी, श्री उज्वल राठी जी, श्री शैलेन्द्र हुरकट जी एवम अन्य सभी सदस्यगणो का सहयोग प्राप्त हुआ ।
माहेश्वरी युवा मंडल से मुख्य रूप से कृष्ण लखोटिया ,अंशुल लखोटिया, सीए अमित राठी , वरुण महेश्वरी, गौरव दमानी , गौरव बागड़ी , अनिरुद्ध बागड़ी, मयूर राठी, हर्ष राठी, मितेश तापड़िया ,सूरज लाहोटी ,परेश भट्टर, प्रिंस महेश्वरी, शेखर बागड़ी, सुमित मोहता, निखिल डागा, प्रप्पन काबरा सुमित मूंधड़ा, निलेश माहेश्वरी, कुंदन भट्टर, राहुल महेश्वरी आदि सभी की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम के संयोजक राज बागड़ी थे एवम महेश्वरी युवा मंडल के सलाहकार सीएस संजय मोहता जी, खेल मंत्री श्री विकास मोहता, भाई किशन भट्टर एवम भाई गोपाल मोहता,
जिन्होंने CA राजेश राठी जी (संरक्षक, माहेश्वरी युवा मंडल) के मार्गदर्शन में दिन-रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया ।