छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल, कैट सी.जी.चेप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र दोशी, महामंत्री सुरिन्दर सिंह, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि चेंबर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दसवें दिन क्वार्टर फाइनल फिर सेमी फाइनल में लगातार जीत दर्ज कर छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज फाइनल में पहुंची।
क्वार्टर फाइनल राउंड के पहले मैच में गोल बाजार व्यापारी संघ ने रायपुर इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन को 27 रनों से मात दी। इस खेल में गोल बाजार व्यापारी संघ के उज्जवल प्लेयर ऑफ द मैच एवं बेस्ट बेटर बने एवं इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन के कपिल मालानी बेस्ट बॉलर रहे।
क्वार्टर फाइनल का दूसरे मैच में एमजी रोड व्यापारी संघ एवं छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के बीच बड़ा ही कड़ा और रोमांचक खेल खेला गया। इस कड़े मुकाबले में छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने एमजी रोड व्यापारी संघ को 4 विकेट से हराया। मैच में शमीम खान प्लेयर ऑफ द मैच बने वही एमजी रोड व्यापारी संघ के धैर्य मंधान 118 रन बनाकर बेस्ट बेटर एवं धीरज मोटवानी 2 विकेट लेकर बेस्ट बॉलर रहे।
चेंबर प्रीमियर टूर्नामेंट लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एवं गोल बाजार व्यापारी संघ के बीच हुआ। छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज ने 135 रनों का लक्ष्य का दिया लेकिन गोल बाजार व्यापारी संघ 11.4 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी।
कल के खेल में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हीरा टीवीएस के यश कनिया जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
फाइनल मैच दिनांक 19 जनवरी 2024 को मैच नंबर -(29) शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज बनाम कनफेडरेशन ऑफ फार्मा डीलर्स एसोसिएशन खेला जायेगा।