अपहरण कर पैसों की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रायपुर पुलिस  / विगत दिनांक एक व्यक्ति जिसके शरीर में कोई भी कपड़ा नहीं था को कुछ व्यक्तियों द्वारा उसके हाथ को रस्सी से बांधकर उसके साथ मारपीट करने का एक विडियो वायरल हुआ था।
वायरल विडियो को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक के नेतृत्व में एन्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा विडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ करते हुए प्रार्थी की पहचान करने के साथ ही आरोपियों की पहचान दिनेश सोनी एवं  उसके साहयोगी सोनू नायक एवं राज नायक को पकड़ा गया।
पूछताछ में प्रार्थी ने बताया कि वह दिनांक 23.01.24 को थाना गंज क्षेत्रांतर्गत गंजपारा स्थित शराब दुकान गया था जहां उसकी मुलाकात एक लड़के से हुई तथा दोनों एक साथ मिलकर शराब पीये। शराब पीने के बाद लड़के ने प्रार्थी से 50,000/- रूपये की मांग किया प्रार्थी द्वारा मेरे पास पैसे नहीं है कहने पर लड़का अश्लील गाली गलौच करते हुए धमकाकर जबरन अपने एक्टिवा में उसे बैठा लिया और कोटा स्थित एक मकान में ले जाकर वह अपने अन्य साथियों को बुलाकर पुनः प्रार्थी से उक्त रकम की मांग करने लगे प्रार्थी द्वारा पैसा नहीं है कहने पर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए उसके हाथ को रस्सी से बांधकर प्रार्थी के शरीर से कपड़े उतारकर उसका विडियो बनाकर वायरल कर दिये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 49/2024 धारा 363, 384, 342, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन एवं मोबाईल फोन जप्त कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. दिनेश सोनी पिता मातादीन सोनी उम्र 29 वर्ष, निवासी नूरानी चौक मस्जिद के पास राजातालाब थाना सिविल लाईन रायपुर।
02. सोनू नायक पिता कालीचरण नायक उम्र 23 वर्ष निवासी बीएसयूपी कॉलोनी कोटा ब्लॉक नंबर 01 मकान नंबर 06 थाना सरस्वती नगर रायपुर।
03. राज नायक पिता रामकुमार नायक उम्र 20 वर्ष, निवासी कोटा वाटिका नगर शिव मंदिर के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *