ऐय्याश शोएब मलिक के विरोध में उतरे पाकिस्तानी

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा की शादी टूटने के कई दिनों बाद इस मामले में पाकिस्तान की अवाम और वहां के मीडिया का रिएक्शन सामने आया है. शोएब मलिक ने पिछले हफ्ते एक टीवी आदाकारा और मॉडल सना जावेद से तीसरा निकाह किया .

 सानिया और शोएब के बीच चल रहे खराब रिश्ते और उनके बीच अलगाव की अपुष्ट खबरें भी पक्की हो गई थी . सानिया मिर्जा और उसके पिता ने खुद सार्वजनिक तौर पर बयान दिया था कि सानिया ने खुद पहल कर शोएब के खराब चाल- चरित्र की वजह से उससे खुला यानी तलाक ले लिया था.

शोएब मलिक की सानिया से दूसरी शादी थी. सना जावेद से उन्होंने अपना तीसरा निकाह किया है. शोएब के इस फैसले की भारत में तीखी अलोचना की गई थी. लोगों ने खुलकर सानिया मिर्जा का सपोर्ट किया था और शोएब मलिक के चरित्र पर सवाल उठाया था.

अब इस वाक्ये के लगभग एक हफ्ता गुजर जाने के बाद भारतीय टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा को अपने एक्स. ससुराल यानी पाकिस्तान के लोगों से जोरदार हिमायत मिल रही है. लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादियां तोड़ने के लिए शोएब मलिक और उसकी नई नवेली बीवी सना जावेद की जमकर मजम्मत कर रहे हैं.

इनमें से कई लोगों ने तो पाकिस्तानी क्रिकेटर से तलाक लेने के सानिया मिर्जा के फैसले का समर्थन किया है, और मलिक को आदतन ऐय्याश इंसान बताया है. एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ‘समा टीवी’ पर एक पोडकास्ट में यहां तक दावा किया गया है कि शादीशुदा होने के बावजूद शोएब मलिक और सना के बीच पिछले तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, और दोनों के बीच अंतरंग संबंध भी थे

 सना ने शोएब मलिक से शादी करने से तीन महीने पहले ही अपने पूर्व पति उमैर जसवाल से तलाक ले लिया था. चैनल ने दावा किया है कि जब भी शोएब मलिक को चैनल पर किसी शो के लिए बुलाया जाता तो, वह इसी शर्त पर तैयार होते थे कि सना जावेद को भी बुलाया जाना चाहिए.

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *