लोकसभा चुनाव के पहले CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा बयान

 

आगामी दिनों में देशभर में लोकसभा चुनाव होना है, लेकिन इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा ऐलान कर दिया की खलबली मच गई है। जी हां अमित शाह ने देशभर में चुनाव से पहले ही नागरिकता संसोधन अधिनियम (CAA) लागू करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अब से कुछ ही दिनों बाद लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग कभी घोषणा कर सकती है।

नहीं जाएगी किसी की नागरिकता

दरअसल देश की नामी मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम लोगसभा चुनाव से पहले सीएए लागू कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए किसी भी व्यक्ति की नागरिकता नहीं छीनेगा। इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है। यह वादा मूल रूप से कांग्रेस ने ही उनसे किया था। उन्होंने कहा कि हमारे मुस्लिम भाइयों को सीएए को लेकर गुमराह किया जा रहा है और भड़काया जा रहा है। सीएए केवल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही सीएए कानून सदन के पटल पर पेश किया था और इसे दोनों सदनों से मंजूरी मिल गई थी। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद साल 2018 में ही नागरिकता देने वाला यह कानून पास हो गया था, लेकिन सीएए को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। शाहीन बाग में लंबे समय तक महिलाएं सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करतीं रहीं।

क्या बदलेगा CAA लागू होने के बाद

इस कानून के मुताबिक तीन पड़ोसी देशों, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी। जो लोग 2014 तक किसी प्रताड़ना के चलते भारत आए हैं उनको नागरिकता मिलेगी। इसमें हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शामिल होंगे। बता दें कि यह विधेयक 2016 में ही लोकसभा में पास हो गया था लेकिन राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था। इसके बाद इसे 2019 में फिर से पेश किया गया। 10 जनवरी 2020 को राष्ट्रपति ने इसे मंजूरी दी थी। उसके बाद दो साल कोरोना का ही प्रकोप रहा। इस कानून के तहत 9 राज्यों के 30 से ज्यादा डीएम को भी विशेष अधिकारक दिए जाएंगे।

Check Also

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला

NEET-NET समेत सभी राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षाओं में बड़े बदलाव: केंद्र सरकार का अहम फैसला केंद्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *