छत्तीसगढ़ बजट सत्र 2024……….आंगनबाड़ी की स्थिति सुधार को लेकर उठाया सवाल….जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 7वां दिन की कार्यवाही आज मंगलवार को फिर से शुरू हो गई है। आज कार्यवाही के दौरान पक्ष विपक्ष के बीच नोकझोंक देखने को मिला। विधानसभा में आज आंगनबाड़ी का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक गोमती साय ने आंगनबाड़ी की स्थिति सुधार को लेकर सवाल उठाया।

उन्होंने 2023 में जशपुर के शासकीय अस्पताल के शौचालय में एक महिला के प्रसव होने और वहां उसके घंटों तक बेहोश रहने की जानकारी देते हुए इस मामले में दोषी डॉक्टर और स्टाफ पर कार्यवाही करने की बात कही। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा कि इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी अगर उन्हें मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

वहीं कांग्रेस के विधायक द्वारकाधीश ने कहा कि जशपुर की इस घटना से अंदाज लगाया जा सकता है कि सरकारी अस्पताल की क्या स्थिति है। कांग्रेस विधायक दिलीप लहरिया ने आंगनबाड़ी केंद्रों को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने कहा कि कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहीन हैं, कहां संचालित किए जा रहे हैं?

जवाब में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि शासकीय भवनों में आंगनबाड़ी संचालित हो रहे हैं। 76 आंगनबाड़ी केंद्र, 6 मिनी आंगनबाड़ी भवन विहीन हैं, मंत्री ने भवन विहीन आंगनबाडियों के जल्द भवन निर्माण का भरोसा दिलाया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *