आज माघी पूर्णिमा है और सभी पवित्र नदियों में सुबह से ही श्रद्धालुओं द्वारा पावन पर्व का आयोजन किया जा रहा है। नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध नर्मदा सेठानी घाट के साथ अन्य सभी घाटों पर भक्तों द्वारा नर्मदा में स्नान किया जा रहा है। हिन्दू धर्म के अनुसार, माघी पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करना पुण्यदायी माना जाता है।
आज नर्मदापुरम के सभी नर्मदा घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी संख्या में स्नान किया जा रहा है। यहां पर नर्मदा स्नान का अपना विशेष महत्व है, और माघी पूर्णिमा के दिन यह अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने नर्मदा में स्नान के साथ-साथ दान धर्म और अन्य धार्मिक क्रियाओं को भी अपनाया है।
माघी पूर्णिमा पर्व का अपना विशेष महत्व है। इस दिन प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में संत शिरोमणि स्वामी रामजी बाबा की जयंती मनाई जाती है, और होशंगाबाद में रामजी बाबा का मेला भी शुरू होता है। मान्यता है कि रामजी बाबा समाधि मंदिर के दर्शन से श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं, खासकर संतान की कामना भी बाबा की कृपा से पूरी होती है। इस दिन पर भक्तों का समाधि मंदिर पर मेला लगा है, और धार्मिक कार्यों का आयोजन किया जा रहा है।