अभनपुर क्षेत्रांतर्गत स्थित शुभम ज्वेलर्स में चोरी करने वाले उड़ीसा के तीन अंतर्राज्यीय शातिर चोर गिरफ्तार

Raipur police – प्रार्थी आधिकराव पाटिल ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका धमतरी रोड अभनपुर में शुभम ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। प्रार्थी दिनांक 30.06.2022 को दुकान बंद कर अपने घर चला गया था, कि प्रार्थी दिनांक 01.07.2022 को दुकान के शटर का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि दुकान के काउंटर, शो-केश एवं ट्रे में रखे सोने एवं चांदी के जेवरात एवं सी.सी.टी.व्ही कैमरा नही थे। प्रार्थी दुकान के पीछे स्ट्रांग रूम कमरे में जाकर देखा तो पीछे के दो चैनल गेट एवं दोनो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान के पीछे का चैनल गेट एंव दरवाजे का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखे सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 252/22 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की उक्त घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर श्री जितेन्द्र चंद्राकर, प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना प्रभारी अभनपुर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट एवं थाना अभनपुर की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर प्रार्थी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये प्रार्थी के दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों सहित आस पास के लोगो से भी घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। घटना स्थल निरीक्षण व तरीका वारदात के आधार पर चोरी की घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए भी कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तरीका वारदात के आधार पर चोरी के पुराने आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर उनकी गतिविधियांे पर सतत् निगाह रखीं जा रहीं थी। इसके साथ ही दुकान में काम करने वाले कर्मचारियों से पृथक – पृथक पूछताछ करने के साथ ही पूर्व में दुकान में काम छोड़ चुके कर्मचारियों के संबंध में भी जानकारी एकत्र की जा रहीं थी। प्रकरण में मुखबीर लगाने के साथ ही तकनीकी विश्लेषणों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चत करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम के सदस्यों को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बलांगीर उड़ीसा का शातिर चोर सुनील सोना उर्फ बिलवा को उसके कुछ साथियों के साथ दिनांक घटना को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में देखा गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा सुनील सोना उर्फ बिलवा की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया, इसी दौरान उसकी उपस्थिति बलांगीर उड़ीसा में होना पाये जाने पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना अभनपुर की संयुक्त टीम को उड़ीसा रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उडीसा पहुंचकर आरोपी की पतासाजी करते हुए आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा को पकड़ने में सफलता मिलीं। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा द्वारा अपने 02 अन्य साथी सुभाष छुरा एवं पंडरी रायपुर निवासी हेमंत जगत जो मूलतः उड़ीसा का निवासी है, के साथ मिलकर उक्त ज्वेलरी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सुभाष छुरा एवं हेमंत जगत को भी पकड़ा गया।

तीनों आरोपी दिसम्बर 2021 में थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मण्डी गेट जंघेल काम्पलेक्स स्थित श्री कृष्णा ज्वेलर्स दुकान में भी चोरी की घटना को अंजाम दिये थे। इसी प्रकरण में तीनों आरोपियों की न्यायालय में पेशी थी जिस पर आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा एवं सुभाष छुरा उड़ीसा से रायपुर आकर हेमंत के पास रूके थे एवं तीनों आरोपी दिनांक 30.06.2022 को न्यायालय में पेशी के उपरांत न्यायालय से बाहर आकर चोरी करने की योजना बना डाले। तीनो आरोपी रायपुर से बस में बैठकर अभनपुर गये तथा रात्रि होने पर अभनपुर स्थित प्रार्थी के शुभम ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिये तथा आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा एवं सुभाष छुरा उड़ीसा फरार हो गये तथा आरोपी हेमंत रायपुर में ही था। आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा एवं सुभाष छुरा अपने साथ सोने एवं चांदी के अधिकांश जेवरातों को उड़ीसा ले गये एवं उड़ीसा के बोगोमुण्डा स्थित गायत्री ज्वेलर्स के संचालक ब्रीजा नंद मेहर के पास बिक्री कर दिये है।

तीनो आरोपी ज्वेलरी दुकान मंे चोरी के दौरान स्वयं की पहचान छिपाने के उद्देश्य से दुकान में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को भी चोरी कर ले गये थे किन्तु सी.सी.टी.व्ही. कैमरे के डी.व्ही.आर. के स्थान पर गलती से टाटा स्काई का सेट-अप बाॅक्स को चोरी कर ले गये।

तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी की लगभग 01 किलो चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम 8,900/- रूपये जुमला कीमती लगभग 70,000/- रूपये जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

आरोपी ब्रीजा नंद मेहर जो चोरी की सोने एवं चांदी के जेवरात को क्रय किया है वर्तमान मंे फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहें है।

*गिरफ्तार आरोपी*

01. सुनील सोना उर्फ बिलवा पिता बुडू सोना उम्र 35 साल निवासी ग्राम देहली थाना सिंदेकला जिला बलांगीर उडीसा।

02. सुभाष छुरा उर्फ मियो पिता कपूरचंद छुरा उम्र 23 साल निवासी ग्राम बोवर्तीपुरा थाना सिंदेकला जिला बलांगीर उड़ीसा।

03. हेमंत जगत पिता गनपत जगत उम्र 33 साल निवासी ग्राम तुकला थाना राजा खरियार केगांव जिला नुवापाड़ा उड़ीसा हाल पता- अवंति बाई चैक पास जिला अस्पताल के पीछे थाना पंडरी रायपुर।

फरार आरोपी (क्रेता) – ब्रीजा नंद मेहर पिता कमल मेहर उम्र 25 साल निवासी बोगोमुण्डा गुहरियापदर जिला बलांगीर उड़ीसा।

कार्यवाही में निरीक्षक वेदवती दरियो थाना प्रभारी अभनपुर, एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि. मो. जमील, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. तुकेश निषाद, आशीष राजपूत तथा थाना अभनपुर से सउनि हेमंत यादव एवं आर. सनत पाल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *