Chhattisgarh government……….छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं से 1036 नागरिक हुए लाभान्वित

रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार, उप मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास मन्त्री श्री अरुण साव के निर्देशानुसार रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के दिशा – निर्देशन में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर राजधानी शहर रायपुर में नगर पालिक निगम क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का तीसरा चरण प्रारंभ हुआ। आज केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की लोककल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों को जानकारी देकर अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 में प्रयाग गार्डन पार्षद कार्यालय के पास टाटीबंध में दिन की पहली पाली एवं पंडित जवाहर लाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 में कबीर नगर हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत शिविर दिन की दूसरी पाली में लगाया गया। शिविर की व्यवस्था का अवलोकन नगर पालिक निगम के जोन 8 जोन अध्यक्ष एवं वार्ड क्रमांक 2 पार्षद श्री घनष्याम छत्री, वार्ड 21 पार्षद श्री सुनील चंद्राकर ने जोन 8 जोन कमिष्नर श्री अरूण धु्रव, कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक गुप्ता सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में किया। जोन 8 के तहत वार्ड नम्बर 2 एवं 21 के शिविर में 82 नागरिकों को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर दिये गये । शिविर में पीएम स्वनिधि के 18 प्रकरणों में पात्रता अनुसार हितग्राही लाभान्वित किये गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तृतीय चरण के तहत जोन 8 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 एवं 21 में लगाये गये शिविर में 3656 नागरिकों ने केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। इसमें केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न लोकहितैषी योजनाओं में पात्रता अनुसार 1036 नागरिक पंजीकृत किये गये। शिविर में केन्द्र सरकार की लोकहितकारी पीएम विश्वकर्मा योजना से 74 नागरिक पात्रता अनुसार लाभान्वित हुए। दोनों वार्डों के स्वास्थ्य शिविर में 734 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। दोनों वार्डों के शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी 1011 नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में पहुंचकर प्राप्त की । पीएम उज्जवला योजना में लाभ हेतु पात्र 55 महिलाओं को पंजीकृत किया गया । शिविर में आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में 45 नागरिकों ने भाग लिया । वहीं दोनों वार्डों में 55 नागरिकों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी स्पर्धा में सम्मिलित होकर अपनी सफलता की कहानी स्वतः नागरिको को सुनायी। शिविर में 710 नागरिकों ने भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का सामूहिक संकल्प लिया।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *