Bhukh Maya Ke……..छत्तीसगढ़ी फ़िल्म “भूख मया के” में गीत संगीत में छत्तीसगढ़ी संस्कृति,परिवेश की भरपूर झलक दिखलाई देगी ….

  • .नागपुर सहित प्रदेश के 25 सिनेमाघरो में 15 मार्च से …

रायपुर … ममता फिल्म्स क्रियेशन्स नागपुर की आगामी पेशकश निर्माता बादल पाण्डे व अनिल पांडे कृत एवं लेखक निर्देशक फिरोज हसन रिजवी , छत्तीसगढ़ी फिल्म “भूख मया के” आगामी 15 मार्च से महाराष्ट्र (नागपुर)एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक साथ फ़िल्म के प्रदर्शन की जोर शोर से तैयारी की जा रही
फ़िल्म के निर्माता अनिल पांडेय एवं निर्देशक फिरोज हसन रिजवी जी ने बताया की “भूख मया के”पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है। आज के दौर में भी लोगों में जाति, सामाजिक भेदभाव अंधविश्वास और नारी वर्ग के लिये हीन भावना एवं सामाजिक कुरीतियो को फ़िल्म में एक अबला नारी के जीवन के उतार चढ़ाव के संघर्ष की कहानी लेकर इस फिल्म का निर्माण किया गया है और फ़िल्म के माध्यम से सामाजिक,पारिवारिक, धार्मिक शौहाद्र का सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया है। फिल्म को आगामी 15 मार्च को 25 सिनेमाघरों के साथ प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्म के गाने सुंदरानी यूट्यूब चैनल पर दर्शको की पहली पसंद बने हुवे है । एक्शन सुपर स्टार दिलेश साहू, गरिमा शर्मा, रियाज खान, नेहा शुक्ला,राम यादव, काजल घरडे, उपासना वैष्णव, राजहंस भारद्वाज, मुन्ना, डॉ. ललित रामटेके, हरिश सोनकर नरेन्द्र हिरवानी, अर्जुन साहू
ने जबरदस्त अभिनय का जलवा दिखाने एवं निर्देशक रिज़वी की उमीदों में खरा उतरने पुरजोर कोशिश की है संगीत- प्रफुल बेहेरा ने दिया है फ़िल्म में गीत में पं. विवेक शर्मा, सुनिल सोनी, शुभम साहू गायिका कंचन जोशी, चाईना त्रिपाठी,ने अपनी मधुर आवाज दी है !
वही गीत- राजहंस भारद्वाज, गजेन्द्र हरिहारनो, अनिल मंडावी, लक्ष्मण देशमुख, लक्ष्मी सिंहा,ने बनाया है
फ़िल्म के सह निर्माता- शरीफ दीवान, राकेश कनोजे है
फिल्म के वितरक “मां फिल्मस् तरून सोनी है जो फ़िल्म के प्रमोशन एवं वितरण को लेकर काफी सजग है

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *