00 नजर आएंगी भूख मया के में
रायपुर। अनुपम खेर के इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेकर छालीवुड इंडस्ट्रीज में कदम रखने वाली और 15 मार्च को रिलीज हो रही छत्तीसगढ़ फिल्म भूख मया के की अभिनेत्री नेहा शुक्ला का मानना हैं कि छॉलीवुड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस कमी है तो वह उनके प्रतिभाओं को निखारने की। छत्तीसगढ़ में इतने अच्छे-अच्छे लोकेशन हैं कि बॉलीवुड वाले भी इस ओर आकर्षित हो रहे है
नेहा ने कहा कि उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग मुंबई में स्थित अनुपम खेर के इंस्टीट्यूट से ली है जहां उन्हें कला की बारीकियों के बारे में अच्छे से सिखाया और बताया जाता है और इसी का परिणाम भी था कि उन्होंने बालाजी टेलीकॉम के द्वारा बनाए गए कुछ टीवी सीरिलयों में काम करने का मौका मिला। बचपन से उसे पेंटिग करने का बड़ा शौक था और उनके माता-पिता से कभी इस बारे उसे रोका नहीं है और जब भी मौका मिलता है वह पेंटिंग करने बैठ जाती है, इसके अलावा वह एक कवित्री भी है। कुछ शार्ट फिल्में भी की है जिसे न्यूयार्क में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में गोल्डन स्पार्क अवार्ड भी मिला था और एक शार्ट फिल्म को दादा साहेब फाल्के अवार्ड भी मिल चुका है। कुछ डाक्यूमेंट्री फिल्में भी की हूं जिसमें लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करने के लिए बालकों कैंसर हॉस्टिपल के द्वारा बनाया गया है, इसके साथ ही सीजी में सरकारी विज्ञापनों में काम किया दूरदर्शन के गुस्ता कार्यक्रम में एंकर का काम करती हूं।
उन्होंने बताया कि 15 मार्च को छत्तीसगढ़ में उसकी भूख मया के रिलीज होने वाली है जिसमें वह एक दमदार रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा जीमी कांदा, बलिदानी गुरु बालक दास, सृष्टि एक प्रेम कथा, मिस मैरी आने वाली है। इसके अलावा दंगल द बिरनपुर फाईल्स की शूटिंग में अभी वह व्यस्त है। अभी संघर्ष जारी है और अच्छे प्रोजेक्टर की तलाश में हमेशा लगे रहती हूं। जैसे साउथ इंडस्ट्रीज इतना आगे बढ़ रही है वैसे ही छालीवुड इंडस्ट्री भी बहुत जल्द भारत में नाम रौशन करेगा। यह पूरे छत्तीसगढ़वासियों के लिए गौरव की बात होगी कि अब हमारे छत्तीसगढ़ को भी नक्सलवाद की जगह खूबसूरती के लिए जाना और पहचाना जाएगा।