आरोपिया के कब्जे से चोरी हुये सोने का लॉकेट कीमती 5000/-रू एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन कीमती 70,000/-रू जप्त
उरला पुलिस की कार्यवाही
Raipur police पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अति0 पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री सुखनंदन राठौर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम)श्री अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में चोरी/लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् उरला पुलिस को साप्ताहिक बाजार उरला में अपने पिता के साथ गई छोटी बच्ची के गले में पहने सोने के लॉकेट को ब्लेड से काट कर फरार महिला एवम उसके सहयोगी विधि के साथ संघर्ष रत लड़के को चोरी के समान सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।
दिनॉक 20.07.2022 की शाम करीब 06.00 बजे बुधवारी बाजार में प्रार्थी सनत कुमार कैवर्थ अपनी छोटी लड़की को लेकर सब्जी खरीदने गया था कि प्रार्थी की लड़की के गले में पहना हुआ सोने के लॉकेट को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया था ! जिसकी रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.334/22 धारा 356,379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रार्थी से घटना के बारे में समुचित जानकारी लेकर उरला पुलिस द्वारा तत्काल बुधवारी बाजार के पास में घेराबंदी कर मुखबीर की सूचना पर हरे रंग की एक्टिवा क्रमांक CG04.KR.4370 में सवार आरोपियान को थाना तलब कर हिकमत अमली से
पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किये ,आरोपियान की निशानदेही पर चोरी किए सोने का लॉकेट कीमती 5000/-रू. एवं एक्टिवा क्रमांक CG.04.KR.4370 घटना करने में प्रयुक्त वाहन कीमती करीब 70,000/- रू. को जप्त किया गया। आरोपियान से पूछताछ करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई है की महिला आदतन है व भीड़ भाड़ वाली जगहों में अपने लड़के साथ घुस कर इसी तरह की घटना कर फरार हो जाती है..अन्य वारदातो के संबध में पूछताछ जारी है मामले में आरोपियान की विधिवत गिरफ्तारी की गई है।
थाना – उरला जिला-रायपुर (छ.ग)
अप.क्र.334/2022 धारा- 356,379,34 भादवि
प्रार्थी . सनत कुमार केवर्थ पिता लखेश्वर केवर्थ, जागृतीनगर बिरगांव
आरोपियान* का नाम-
01. कुमारी मानिकपुरी पति देवदास मानिकपुरी उम्र 40 वर्ष साकिन लक्ष्मण नगर
थाना गुढ़ियारी रायपुर छ.ग.
02.विधि के साथ संघर्ष बालक