ट्रक के खलासी से लूट करने वाले 01अपचारी बालक सहित 08 आरोपी गिरफ्तार…

Raipur police:- दिनांक 20.07.2022 को प्रार्थी प्रदीप कुमार यादव पिता स्व. हरि यादव उम्र 29 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रक मे माल भरने जीत कोल्ड स्टोर गोंदवारा गये थे उसके ट्रक के खलासी पिंटू रविदास करीबन 11.00 बजे राशन लेने गये थे कि पिंटू रविदास को कुछ बदमाश मोबाइल लूटने की नीयत से घेर लिए जिस पर आरोपियों द्वारा मोबाइल लूट करते खलासी पिंटू रविदास को पकड़कर हाथ मुक्का एव चाकू से हमला कर उसके जाँघ में गंभीर चोट पहुचा कर उसके मोबाईल एवं 500 रू को लूट कर भाग गये। कि प्रार्थी के रिपार्ट पर अपराध कमांक 559 / 2022 धारा 394 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान उमनि/ वरिष्ठपुलिसअधीक्षक महोदय रायपुर द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देश दिया गया जिस पर थाना पुलिसटीम द्वारा प्रार्थी के बताये हुलिया अनुसार लव साहू, ताराचंद उर्फ तरूण साहू, राकेश ठाकुर, दुर्गेश निषाद, हीरालाल सिन्हा, कन्हैया गर्ग, सचिन शाह एंव एक अपचारी बालक को तत्काल घेराबंदी कर पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध कारित करना बताये तथा आरोपियो से घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल, 01 नग चाकू, 01 नग तलवार जप्त कर लूट किये गये रकम में 200 रू एंव 01 नग मोबाईल कि. 15000रू को बरामद कर प्रकरण में धारा 397 ipc 25 27 आर्म्स ऐक्ट जोड़कर कर सभी आरोपियो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम गिरफ्तार आरोपी –
01. पिता प्रकाश साहू उम्र 21 वर्ष सा. नागेश्वर नगर वीरगांव थाना उरला रायपुर।
02. ताराचंद उर्फ तरूण साहू पिता अनूप साहू उम्र 20 वर्ष सा. न्यू गोदवारा लिंगराज कोल्ड स्टोरेज के पास खमतराई रायपुर।
03. राकेश ठाकुर पिता राम अवतार उम्र 19 वर्ष सा. न्यू गोदंवारा दुर्गा पेट्रोल पंप के पास खमतराई रायपुर।

04. दुर्गेश निषाद पिता पोषण निषाद उम्र 19 वर्ष सा, नागेश्वर नगर बीरगांव थाना उरला ।
05. हीरालाल सिन्हा पिता कुंजराम सिन्हा उम्र 22 वर्ष सा. नागेश्वर नगर पूजा किराना स्टोर्स के पास थाना उरला रायपुर।
06. कन्हैया गर्ग पिता कमलाप्रसाद गर्ग उम्र 21 वर्ष सा. दुर्गा नगर बीरगांव थाना उरला रायपुर।
07. सचिन शाह पिता कैलाश शाह उम्र 20 वर्ष सा. आजाद चौक बीरगांव थाना उरला रायपुर एवं 01 अपचारी बालक

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *