दोपहिया वाहन में सवार होकर लूट करने वाले 01 आरोपी एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 अपचारी बालक सहित कुल 02 गिरफ्तार

Raipur police – प्रार्थिया ज्योति साहू ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 20.07.22 को दोपहर में सिलाई सीखने जा रही थी। इसी दौरान गोकुल नगर, रामनगर गुढ़ियारी पास प्रार्थिया मोबाईल फोन से बात कर रही थी तभी एक्टिवा वाहन सवार अज्ञात दो लड़के पीछे से आकर प्रार्थिया के हाथ में रखे मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात लड़को के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 307/22 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन तथा चौकी प्रभारी रामनगर (थाना गुढ़ियारी) के नेतृत्व में चौकी रामनगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आस-पास के लोगो से विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात लड़को की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात लड़को की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी भूपेश कुमार एवं विधि के साथ संघर्षरत 01 अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों के द्वारा लूट की उक्त घटना को कारित करना बताया गया। दोनों के कब्जे से *लूट की 01 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन* को जप्त कर कार्यवाही की गई।

*गिरफ्तार*

*01.भूपेश कुमार गजेन्द्र पिता कुंज लाल गजेन्द्र उम्र 19 साल निवासी कलिंग नगर गुढ़ियारी रायपुर।*

*02. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।*

Check Also

नुआखाई पर्व पर छत्तीसगढ़ में स्थानीय अवकाश की घोषणा, उडिया समाज में हर्ष – पुरन्दर मिश्रा

  रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य, जो उडिया बाहुल्य प्रदेश के रूप में जाना जाता है, अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *