Naya Savera Jankalyan Samiti Chhattisgarh …… नया सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन

 

बलौदाबाजार, /  या सवेरा जनकल्याण समिति छत्तीसगढ़ ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया। इस समारोह का आयोजन झेरिया साहू समाज भवन, बलौदाबाजार में किया गया। इस समारोह में भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं। यहां पर भाटापारा बलौदा बाजार जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने 31 सामाजिक समितियों के महिलाओं को मोमेंटो, सम्मान पत्र, और श्रीफल के साथ सम्मानित किया। मुख्य अतिथि के रूप में सिविल जज मयूरा गुप्ता और डी एस पी निधि नाग भी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथि जज मयूरा गुप्ता ने अपने उद्बोधन में लड़कियों के शिक्षा पर जोर दिया और बिना रग भेद के उच्च शिक्षा के प्रति आग्रह किया। इस समारोह की उपलब्धि महिलाओं के सामाजिक योगदान को सारांशित करती है, जैसे गुलाबी गेग की प्रतिनिधि मोहतरा पलारी, जो अपने गांव में पूर्ण शराबबंदी के लिए प्रसिद्ध हैं। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद विभिन्न संस्कृत कार्यक्रमों में समाज के संगठनों की मातृत्व शक्तियों को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष श्रीमती लता साहू छत्तीसगढ़ की सोच, दृढ़ संकल्प, और रचनात्मक कार्यों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाती हैं। यह समारोह भव्य था और सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। सल्पाहार में अतिथियों को फल, नमकीन, बिस्कुट, और चाय की उत्तम व्यवस्था की गई थी जिससे सभी आगंतुकों का दिल जीता गया। समारोह के अंत में, नया सवेरा जनकल्याण समिति की प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती लता अजय साहू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस समारोह में श्री राजेन्द्र साहू, ललित साहू, आनन्द वाकडे, अमित, लोकनाथ, श्रीमती शोमा भट्टर, सविता यदु, प्रीति साहू, शारदा साहू, आयशा, मीना गुप्ता, सीमा केसरवानी, स्वाति साहू, दीपा साहू आदि सदस्यो का सहरानीय योगदान रहा ।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *