स्कूल के 100 गज के तहत कोटपा 2003 के तहत तम्बाकू वितरण दुकान एवं ठेले को हटाए गए

रायपुर। रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 8 कमिश्नरी द्वारा आज रायपुरा के एक स्कूल के पास गुटखा, सिगरेट जैसी चीजें बेच रहे तीन पान ठेलों को हटा दिया गया। वहीं पास के ही एक किराना दुकानदार को ये चीजें नहीं बेचने की चेतावनी देते हुए शपथपत्र भी भरवाया गया।
महापौर एजाज ढेबर और निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर आज रायपुरा स्थित गिरजाशंकर स्कूल के पास आज कार्रवाई की गई। जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि तीनों पान दुकानदारों और किराने वाले को इस बाबत पहले ही चेतावनी दे दी गई थी। आज उन्हें हटाने की कार्रवाई की गई। इसी तरह की कार्रवाई शहर के सभी स्कूलों के आसपास के सिगरेट , गुटखा जैसे नशीली चीजें बेचने वालों के खिलाफ करने के निर्देश दिए गए हैं।यह कार्यवाही निरंतर सभी ज़ोनो में जारी रहेगी। साथ में सभी स्कूलो को भी जागरूकता अभियान हेतु कहा गया है ।

Check Also

बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *