22 जुलाई को रिंग रोड़ नंबर 1 तिरूपति बालाजी भवन भाठागांव चैक के पास एवं अनिरूद्ध सिंह प्राथमिक शाला कुषालपुर में शिविर
रायपुर – मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 22 वें दिन का पहला शिविर निगम जोन 6 के महामाया मंदिर वार्ड क्रमांक 65 के दूधाधारी सत्संग भवन मठपारा एवं दूसरा शिविर जोन 5 के भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के पवार भवन चंगोराभाठा में लगाया गया। आज दोनों वार्ड के शिविर में पहुंचकर महापौर श्री एजाज ढेबर ने सभापति श्री प्रमोद दुबे, एमआईसी सदस्य सर्वश्री सुन्दर लाल जोगी, आकाश तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, जोन 7 अध्यक्ष श्री मनी राम साहू, पार्षद श्रीमती सरिता वर्मा, श्री उत्तम साहू, अपर आयुक्त श्री सुनील चंद्रवंषी, कार्यपालन अभियन्ता योजना श्री राजेश शर्मा, जोन कमिश्नरगणों, जोन कार्यपालन अभियंताओं, नगर निगम जोन के अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में नागरिकों की समस्याएं सुनीं एवं उनका हरसंभव तरीके से त्वरित निदान अपने सामने मिनटों में करवाया। इसके पूर्व आज के दोनो शिविरों में पहुंचते ही महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्यों, वार्ड पार्षदों ने छत्तीसगढ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन किया ।
वार्ड 65 के शिविर में आए नागरिकों ने बताया कि कैलाशपुरी तथा आसपास की सड़कें चैड़ी तथा यातायात के लिए सुगम है। किंतु यहां विशेषकर दुपहिया वाहन वाले तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं। जिस वजह से यहां दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस बात को सामने रखकर नागरिकों ने कैलाशपुरी के ज्योति पब्लिक स्कूल के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। जिस पर वहां तत्काल स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए। इसी तरह लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि भैया तालाब के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही इसे जल्द बनवाने का अनुरोध किया। जिस पर जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया गया।
इधर दूसरी पाली में शिविर का आयोजन भक्त माता कर्मा वार्ड क्रमांक 67 के चंगोरा भाठा स्थित पवार भवन में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक किया गया। वहां नागरिकों की मांग पर उन्होंने पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सड़क निर्माण के लिए 1 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति देते हुए तत्काल कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं नागरिकों ने बताया कि शिव मंदिर के पास का मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही नाली का पानी गली में फैलने की भी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क और नाली के सुधार के लिए 3 लाख की स्वीकृति देकर कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। दोनों शिविरों में नाली की चैड़ाई कम होने के कारण गली में पानी भर जाने, पाइप लाइनों के दूर होने के कारण पानी कम आने, नया नाली निर्माण, पेंशन, बिजली खम्बों में लाइट लगवाने, नया नल कनेक्शन लगाने, नल कनेक्शन में सुधार करने, राशन कार्ड बनाने, आय प्रमाणपत्र बनाने जैसे 1204 आवेदन आए थे। जिनमें से 999 को तत्काल निराकृत कर लिया गया। वहीं लंबित 205 आवेदनों के नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए गए हैं।
दोनों वार्डों के 24 नागरिकों ने महापौर को फोन पर जनसमस्या बताई, जिनका तत्काल परीक्षण कर त्वरित समाधान महापौर के निर्देश पर करवाया गया। महापौर श्री एजाज ढेबर वार्ड 65 व 67 के शिविर के एक पंडाल में लगाये गये सभी विभागों के जनसमस्या निवारण शिविर में प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण करते रहे एवं कार्य की मॉनिटरिंग स्वयं करके लोगो से समस्याएं पूछकर उनका त्वरित निराकरण अपने समक्ष अधिकारियों को बुलाकर निर्देशित कर प्रशासनिक तौर पर सुनिश्चित करवाते रहे, जिससे दोनों वार्ड के रहवासियों को तत्काल राहत प्राप्त हुई।
22 जुलाई 2022 शुक्रवार को नगर निगम जोन 6 के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 61 के रिंग रोड नंबर 1 तिरूपति बालाजी भवन भाठागांव चैक के पास में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं जोन 5 के वामन राव लाखे वार्ड क्रमांक 66 के अनिरूद्ध सिंह प्राथमिक शाला कुषालपुर में मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत 23 वें दिन दोपहर 2ः30 बजे से संध्या 5ः30 बजे तक जनसमस्या निवारण शिविर लगाया जायेगा। इसके पूर्व महापौर श्री एजाज ढेबर शिविर दिवस दिनांक 22 जुलाई 2022 शुक्रवार को निर्धारित समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक फोन नंबर 9111666201 अथवा 9301953201 पर महामाया मंदिर वार्ड एवं भक्त माता कर्मा वार्ड के रहवासी लोगों से जनसमस्या एवं सुझाव को लेकर वार्ड के संबंध में सीधे चर्चा कर जनसमस्या और सुझाव प्राप्त करेंगे ।