चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया है कि चुनाव के लिए उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में 97 करोड़ वोटर्स मतदान करेंगे। इसके लिए 10.5 लाख पोलिंग स्टेशन तैयार किए गए हैं, और 55 लाख EVM का इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके लिए 1.5 करोड़ पोलिंग अधिकारी और सुरक्षा अधिकारी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1.82 करोड़ युवा वोटर्स हैं, जो कि इस बार मतदान करेंगे। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 18 से 29 साल के साढ़े 21 लाख वोटर हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण में पूर्वोत्तर, तमिल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में चुनाव होंगे। वहीं, 4 जून को मतगणना कराई जाएगी।