BREAKING , GST raid at Raipur railway station ….., रायपुर रेलवे स्टेशन पर GST की छापेमारी

रायपुर रेलवे स्टेशन पर जीएसटी ने छापेमारी की है। सूचना के अनुसार, टीम ने सनशाइन केटर्स और टू व्हीलर पार्किंग में छापेमारी की है। वर्तमान में, दोनों स्थलों पर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

सनशाइन केटर्स के दुर्ग स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की गई है। रायपुर रेलवे स्टेशन में संचालित सनशाइन केटरर्स के स्टॉल के लाइसेंस फीस कैश में जमा किए जाने का मामला लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाया था।

छत्तीसगढ़ में लिया गया जीएसटी नंबर उक्त फर्म का 2017 से बंद है। यहां कंपनी का कोई भी बैंक अकाउंट नहीं है। इस फर्म के अलावा इनके परिवार की अन्य दर्जनों फर्म दुर्ग के अलावा पूरे देश में मौजूद हैं। रेलवे में इनका तगड़ा जुगाड़ होने के कारण इनकी छत्र छाया में पूरा रेलवे डिपार्टमेंट फल-फूल रहा है। इसकी जांच अब तक नहीं हो रही है। इस फर्म को पूर्व में जीएसटी की ओर से भी नोटिस जारी की गई थी।

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *