Related Articles
न्यायधानी में दरिंदगी से हुई 3 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत के मामले में दूसरे दिन भी सिरगिट्टी से लेकर शहर तक हंगामा मचा है। मृतका के परिजनों ने नाबालिग आरोपी को फांसी देने और उसके मकान पर बुलडोजर चलवाने की मांग की है।
वहीं, सिरगिट्टी पुलिस ने मामले को लेकर मचे बवाल के बाद नाबालिग को गिरफ्तार कर उसकी बाइक को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग मृतका के मकान के पास ही रहता था और जब वह रविवार को घर के सामने खेल रहा था, तब उसने मासूम बच्ची को उठा लिया और अपने घर ले गया। मां को पता चलने पर वे बच्ची को लेकर सिम्स पहुंची, परंतु बच्ची की हालत गंभीर थी और डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। आरोपी को मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखते हुए पकड़ा गया था।
परिजनों और मोहल्लेवासियों ने आरोपी नाबालिग को फांसी देने और उसके मकान को बुलडोजर से ढहाने की मांग की। उन्होंने नेहरू चौक पर चक्का जाम का प्रयास भी किया, जिससे पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। बच्ची का अंतिम संस्कार करने परिजनों को समझाया गया, परंतु वे अपनी मांगों पर अड़े रहे। अंततः पुलिस के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई न होने पर फिर से सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।