रायपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री विकास उपाध्याय सुबह सवेरे निकले जनसंपर्क कार्यक्रम में तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में आम जनता से की भेंट मुलाकात एवं हर वर्ग के व्यक्तियों से चर्चा कर आगामी लोकसभा चुनाव में काँग्रेस पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की…
रायपुर लोकसभा के अंतर्गत रायपुर पश्चिम एवं रायपुर ग्रामीण के समस्त वरिष्ठ नेताओ और कार्यकर्ताओं की बैठक मारुति मंगलम गुढ़ियारी एवं काँग्रेस भवन (राजीव भवन गाँधी मैदान) में रखी गई थी इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी एवं पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा जी रायपुर जिला अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे जी एवं रायपुर लोकसभा प्रत्याशी श्री विकास उपाध्याय जी सहित सभी नेता व कार्यकर्तागण शामिल हुये। इस बैठक का मुख्य उदेश्य आगामी लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तैयार करना था जिसे लेकर वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी अपने अपने अनुभव साझा करते हुये अच्छे-अच्छे सुझाव दिये कि किस तरह हमें जन जन तक काँग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी जी की 5 न्याय गारंटी जिसमे मुख्य 1 लाख प्रतिवर्ष हर गरीब महिला को देने की योजना बनाई गई है उसे जन-जन तक कैसे पहुँचाना है एवं सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप के माध्यम से भी लोगों तक कॉंग्रेस की न्याय गारंटी कैसे पहुँचे इस बारे में भी विचार किया गया ।
इस बैठक में सभी काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर युवाओं के लिए नौकरी, किसानों के लिए एमएसपी, उत्पीड़ितों के लिए जाति आधारित जनगणना, महिलाओं को सशक्त बनाने की कांग्रेस की 5 न्याय गारंटी को प्रत्येक भारतीय नागरिक तक पहुँचाकर उन्हें सशक्त बनाने का निर्णय लिया है और साथ ही प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस पार्टी के 5 न्याय गारंटी के बारे में विस्तार से बताते हुये कहा कि यह योजना जनहित के लिये अत्यंत ही लाभदायक होगी जो कि 135 करोड़ भारतीयों का जीवन बदल देंगी। बैठक के दौरान प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने अपने संबोधन में बैठक को सफल बनाने के लिये रायपुर पश्चिम के समस्त काँग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया इसी दौरान विकास उपाध्याय थोड़े भावुक भी हु