रायपुर / लाभांडी के डायरिया से पीड़ित लोगों से मिलने आज छाया विधायक पंकज शर्मा और रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी विकास उपाध्याय पहुँचे। हॉस्पिटल पहुँच कर मरीजो का हालचाल जाना संबंधित डॉक्टरों से मिलकर मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की के बारे में बात की साथ ही कई वरिष्ठ डॉक्टरों को निर्देशित किया उक्त बीमारी के इलाज में लगने वाली दवाओं के स्थिति को जाना इसके बाद रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय और छाया विधायक पंकज शर्मा लाभांडी स्थित संकल्प सोसायटी जाकर मरीजों के परिजन से बातचीत की और जमीन की सतह के नीचे के वाटर लेवल पानी दूषित है साथ ही दोनों नेताओं ने इस लापरवाही का आरोप राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर लगाते हुए कहा कि इसकी आशंका पूर्व में होने के बाद भी इतनी बड़ी लापरवाही कर आम जनता के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है बता दे पूर्व में भी यहाँ पेयजल के पानी दूषित का मामला ज़िला प्रशासन के संज्ञान में लाया जा चुका है जिसको लेकर पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा जी ने पानी टंकी का प्रस्ताव पास करवा कर टेंडर करवा था साथ ही पाईप लाइन विस्तारीकरण करने का भी प्रस्ताव पास करवा दिया था तीन महीने से राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से पानी टंकी के काम को अधूरे में रुकवा दिया गया है ठेकेदार के बिल पेमेंन्ट को नही दिया जा रहा है बता दे इसके पूर्व काँग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा पहले भी रायपुर के कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के द्वारा बताया जा चुका है कि पूर्व की काँग्रेस सरकार द्वारा जो जनहित के कार्यो की स्वीकृति हो चुकी है वर्क आर्डर हो चुका है उन तमाम कामों को वर्तमान सरकार रुकवा कर रखी है आशंका ये भी है कि जिस तरह से लाभांडी का दृश्य देखने को मिल रहा है आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी शहर में पेयजल की समस्या बढ़ सकती है ऐसे में शहर के कई ऐसी जगह है जहाँ आने वाले दिनों में ऐसे हालात बन सकते है जिसको लेकर रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय अन्य नेताओं के साथ दो दिन के बाद कलेक्टर से मिलेंगें
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh Vikas upadhyay छाया विधायक रायपुर ग्रामीण पंकज शर्मा लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …