नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के साथ देश भर में कई बड़े नियमों में बदलाव हुए हैं। इनमें से एक बदलाव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा टोल टैक्स में बढ़ोतरी का फैसला था। लेकिन, अब NHAI ने अपने इस फैसले को वापस ले लिया है।
इसका मतलब है कि अब लोगों का सफर महंगा नहीं होगा। NHAI (कानपुर) के परियोजना निदेशक प्रशांत दुबे ने बताया कि मौजूदा टोल दरें प्रभावी रहेंगी।
इसके अलावा, फास्टैग यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपनी केवाईसी डिटेल्स अपडेट करनी चाहिए, नहीं तो उनका फास्टैग अकाउंट और डिवाइस 1 अप्रैल से अमान्य घोषित कर दिया जाएगा।