रायपुर l रायपुर डिविजन इंश्योरेंस एम्पलाईज यूनियन की महिला समिति के द्वारा आज राजधानी के लाखे नगर स्थित घरौंदा आश्रम मे सहयोग प्रदान किया गया l उल्लेखनीय है कि इस केंद्र में मानसिक रूप से विकलांग बच्चों की देखभाल की जाती है l भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत महिला बीमा कर्मियों द्वारा प्रतिवर्ष 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कोष एकत्रीकरण कर इसके माध्यम से वर्ष भर समाज सापेक्ष कार्य किये जाते है l इस क्रम में आज घरौंदा में निवासरत बच्चों को दोपहर का भोजन करवाया गया l इस केंद्र को 10 गद्दे, 20 चादर, 1 व्हील चेयर प्रदान किया गया l सभी बच्चों को स्नैक्स के पैकेट भी वितरित किये गये l इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये l आर डी आई ई यू की महिला समिति के पदाधिकारियों द्वारा इस केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा केंद्र के सेवाभावी संचालकों द्वारा बच्चों की बेहतर देखभाल व केंद्र के उचित प्रबंधन हेतु उनकी सराहना करते हुए भविष्य में भी सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया गया l आज इस अवसर पर ज्योति पाटिल, अनुसुइया ठाकुर, फीबी भगत, संध्या भगत, रीता जुमडे, हेमलता केशवानी, अनुपमा केमरो, सुरेंद्र शर्मा, राजेश पराते, संदीप सोनी, ईश्वर सेन, आरिफ दगिया,मोहन लाल साहू, भास्कर सहित बडी संख्या में मंडल कार्यालय, शाखा क्र 2 रायपुर, पी एंड जी एस एवं सी ए बी रायपुर से यूनियन के साथी उपस्थित थे l इस प्रकार के समाज सापेक्ष कार्यक्रम महिला समिति द्वारा समूचे रायपुर मंडल में विभिन्न स्थानों पर संपन्न हो रहे है जिसके अंतर्गत समाज के जरूरतमंद तबकों को सहायता दी जा रही है l
Tags HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …