महिला चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा ने बताया कि महिला चेम्बर के सानिध्य में डॉ. हैनीमैन जयंती एवं चेट्रीचंड के उपलक्ष में जोशी होम्योपैथिक क्लिनिक, टीवी टावर के पीछे, अनुपम नगर रायपुर में आज बुधवार, दिनांक 10 अप्रैल 2024 को नियमित वार्षिक रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें डॉ. प्रिया जोशी (होम्योपैथिक चिकित्सक) प्रमुख रूप से उपस्थित थी।
महिला चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अरोरा ने बताया कि उक्त शिविर में वसा, लिवर फंक्शन, किडनी से संबंधित स्कीम मैप, आयरन थायराइड,ग्लूकोजिलेटेड हीमोग्लोबिन, सी.बी.सी. , कैल्शियम एवं फास्फोरस से संबंधित रक्त परीक्षण किया गया।
श्रीमती अरोरा ने बताया कि उपरोक्त रक्त परीक्षण शिविर सुबह ठीक 7 बजे शुरू होकर 10ः30 बजे तक चला। इस बार कुछ सदस्यों ने 5 लोगों के लिए रू.3,000 का भुगतान करके पांच लोगों को गोद लिया और दान के रूप में उनके लिए रक्त परीक्षण निःशुल्क किया गया। रक्त परीक्षण कराने वाले कुल सदस्यों में से 60 में से 140 धर्मार्थ थे। रक्त परीक्षण के पश्चात् सभी को फ्रुटी का वितरण किया गया। रक्त परीक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
महिला चेम्बर द्वारा डॉ. प्रिया जोशी (होम्योपैथिक चिकित्सक) को इस सफल आयोजन के लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिला चेम्बर संरक्षक- श्रीमती मीनाक्षी टुटेजा, श्रीमती आभा मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती मधु अरोरा, महामंत्री श्रीमती पिंकी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा भट्ट, उपाध्यक्ष-श्रीमती नीलम दिवाकीर्ति, श्रीमती हेमल शाह, श्रीमती ईला गुप्ता, मंत्री-श्रीमती सोमा घोष, मीडिया प्रभारी श्रीमती इंदिरा जैन, श्रीमती डिम्पल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थी।