रायपुर (छत्तीसगढ़)। कांग्रेस नेता संदीप तिवारी ने बताया कि पं. सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.42 में लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने विभिन्न क्षेत्रों का किया सघन जनसंपर्क , जिसमें लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने घर-घर जाकर वोट करने और कराने की अपील की। साथ ही कांग्रेस की पाँच न्याय पच्चीस गारंटी जिसमें नारी न्याय के अंतर्गत महालक्ष्मी योजना में प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को 8333/- प्रति महिना सीधे उनके खाते में पैसा ट्रांसफर, आधी आबादी, पूरा हक केन्द्र सरकार में नई भर्तियों में 50 प्रतिशत महिला आरक्षण, शक्ति का सम्मान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में केन्द्र का योगदान दोगुना, फसलों का दाम स्वामीनाथ आयोग के फॉर्मूला से तय होगा, किसान न्याय के अंतर्गत कृषि सामग्रीयों पर जीएसटी हटाया जाएगा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव, 30 दिन के भीतर भुगतान, एमएसपी को कानूनी दर्जा, किसान को जीएसटी से मुक्त करने, कृषि ऋण माफी आयोग की स्थापना, युवा न्याय अंतर्गत हर डिग्री और डिप्लोमाधारक को 1 लाख प्रतिवर्ष स्टाईपेंड के साथ, अप्रेंटिसशिप की गारंटी जिसमें 30 लाख सरकारी नौकरियों की भर्ती और पेपर लीक की रोकथाम की गारंटी वाला नया कानून, श्रमिक न्याय एवं हिस्सेदारी न्याय की योजनाओं को डोर टू डोर बताया गया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विनाश के दस साल और बढ़ती महंगाई के बारे में जनता को सच्चाई से अवगत् कराया। इस सघन जनसंपर्क में वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुभाष शर्मा जी, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे जी, नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे, प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल जी, पूर्व पार्षद गोवर्धन शर्मा जी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी, संदीप तिवारी, नरेन्द्र ठाकुर, तेजिंदर होरा भारती शर्मा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर, दीनू शर्मा जी, कल्याण साहू, , प्रीति सोनी, डोमेश शर्मा, समीर भट्ट,कान्हा साहू, संकल्प मिश्रा, निखिल वंजारी , शुभम देवांगन, सेवा साहू, शिवम, कृष्णा ताम्रकार, कृष सहारे , सहित काफी संख्या में कांग्रेस के साथीगण सम्मिलित रहे।
Tags Candidate Vikas Upadhyay HN24 NEWS khas khabar Raipur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रत्याशी विकास उपाध्याय हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
बिटकॉइन घोटाले में भूपेश और कांग्रेस नेता अपनी भूमिका पर जनता को जवाब दें : भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने बिटकॉइन घोटाले के खुलासे के …