रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की 25 से 29 जुलाई तक प्रस्तावित हड़ताल के लिए राज्य सरकार की वादाखिलाफी को जिम्मेदार ठहराते हुए फेडरेशन की मांगों का समर्थन किया है और कहा कि सरकार तत्काल कर्मचारियों के हित में निर्णय करे और मांगे पुरी करे. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने ही तंत्र को धोखा दिया है। कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए कर्मचारियों से जो वादे किए थे, उन्हें 3 साल 9 माह में पूरा करना तो दूर की बात है, वादा पूरा करने की दिशा में कोई ठोस पहल तक नहीं की। जिस प्रकार राज्य की जनता से किये गए वादों से कांग्रेस मुकर रही है, उसी तरह राज्य के लिए काम करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों से किये गए वादे भी इस सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिये हैं। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार कमेटी कमेटी खेल रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस तरह प्रायोजित कार्यक्रमों में लट्टू घुमा रहे हैं, उसी तरह जनता और सरकारी कर्मचारियों को भी घुमा रहे हैं। यह तय है कि आम जनता और कर्मचारी जगत से की गई धोखेबाजी कांग्रेस को अब की बार कम से कम 25 साल के वनवास पर भेज देगी। भूपेश बघेल सरकार कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रही है, जनता को त्रस्त कर रखा है। इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव हर पंडाल में समर्थन देने बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच जाते थे। वादा करते थे कि हमारी सरकार बनवा दो। हम सत्ता में आते ही सारी मांगें पूरी कर देंगे। अब तो पौने चार साल बीत गए। कर्मचारियों की मांगें जहां की तहां हैं। क्या कारण है कि चुटकी बजाते मांगें पूरी करने का झांसा देने वाले आज लाखों कर्मचारियों की हड़ताल पर मुकदर्शक बन गए हैं। जनघोषणा वाले बाबा तो हाथ उठाकर चल दिये। अब बारी भूपेश बघेल की है। इन्हें आम जनता और सरकारी कर्मचारी मिलकर सत्ता से बाहर कर देंगे।