रायपुर,/ छत्तीसगढ़: चैत्र नवरात्र पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पुरानी बस्ती में धार्मिक उत्साह की झलक देखने को मिली। यह नगरी अनेक प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें दूधाधारी मठ, बुढेश्वर बाबा मंदिर, शीतला मंदिर, वीरजी नरसिहं मंदिर, मंहत वैष्णवदास मठ राम मंदिर आदि शामिल हैं।
धार्मिक पर्व पर इस जगह में भक्तमय वातावरण बन जाता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु मां के आशीर्वाद लेने के लिए सवेरे से लेकर रात तक उमड़ पड़ते हैं। महामाया मंदिर, जो रतनपुर देवी की छाया है, यहाँ पंजीकृत संस्था ‘नया सवेरा जनकल्याण समिति’ ने अपने प्रियजनों की स्मृति में महामाया माँ को भोग चढ़ाया और फलों का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में श्री चेतन साहू, आनन्द साहू, सूरजीत साहू, अमित गुप्ता, नीतू गुप्ता, गिरिश साटोने तेली, विक्की, राजेन्द्र कुमार साहू, प्रदीप साव, गोलू साहू, राज साहू, चंद्रहाश साहू, नन्हें बच्चे वैदांश साहू, सोनल साहू, विकास और नेहा साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।