रायपुर । राजधानी रायपुर के डॉ. अंबेडकर चौक में डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह समिति द्वारा आयोजित 133 वीं जयंती समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा सम्मिलित होकर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया । वही सभा को संबोधित करते हुए विधायक पुरन्दर मिश्रा सभी उपस्थित जनों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके जीवन प्रकाश डाला, पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि अम्बेडकर जयंती के इस अवसर पर, हमें उनके विचारों को याद करने का समय है, और उनके संदेश को आज के समय में अपनाने का संकल्प लेना चाहिए।यह एक महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण है जब हम समाज में न्याय और समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोबारा संजोते हैं। वहीं श्री मिश्रा जी ने समाज द्वारा किए विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय को भाषण के माध्यम से अवगत कराते हुए जानकारी दिया। आगे समाज के तरफ से निवेदन किया कि अचार संहिता खत्म होने के उपरांत इसे कैबिनेट लेकर मांग को पूरा किये की निवेदन किया । प्रदेश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह में उन्हें नमन करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताते हुए कहा कि बाबा साहेब जी सम्मान बढ़ने का काम देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया जिसमें उनके जन्मस्थान सहित विभिन्न स्थलों को शामिल है।
इस कार्यक्रम विधायक पुरन्दर मिश्रा, अजा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कंडेय, प्रदेश मंत्री किशोर महानंद जी, समिति के अध्यक्ष शशांक घबरे जी, राजकुमार अम्बेटे जी, रतन गोनडरे जी, प्रवीन बंधी जी,
संजय जगधारे जी, कमलेश रामटेके जी, दयावंतधर बांधे जी, सहित समिति, मीडिया जगत के लोग मौजूद रहे।