रायपुर / भाठागाव स्थित हैप्पी हार्ट्स किड्स एकेडमी ने एक समर कैंप का आयोजन किया, जिसमें छात्र-छात्राओं को विभिन्न कला और कौशल सिखाए गए। इस कैंप में ड्राइंग, पेंटिंग, डांस, म्यूजिक, योगा, क्ले आर्ट, और जुंबा जैसी कलाएं शिक्षकों द्वारा सिखाई गईं।
रोजाना सुबह राष्ट्रगान के साथ क्लास की शुरुआत होती थी। होली के अवसर पर स्कूल में उत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के चेहरे रंगों और गुलाल से सजे।
बच्चों को अच्छे और बुरे आचरण के बारे में पोस्टर, बैनर, और स्लोगन की सहायता से जानकारी दी गई। यह कैंप पूरी तरह से मुफ्त था, और बच्चों के लंच की व्यवस्था भी की गई थी, जिसके लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया गया।
इस कैंप ने न केवल बच्चों का, बल्कि उनके अभिभावकों का भी मन मोह लिया। कैंप के अंतिम दिन, सभी बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति से अवगत कराने के उद्देश्य से, वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर का दौरा करवाया गया।
स्कूल के प्रिंसिपल ने सभी के प्रयासों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।