काँग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय रायपुर लोकसभा क्षेत्र का लगातार सघन दौरा कर रहे इसी कड़ी में बीते दिन अपने दो दिवसीय दौरे पर विकास उपाध्याय भाटापारा और बलौदाबाजार में थे जहाँ वे क्षेत्र के सभी वर्गों से मिल रहे है और जनता की मूलभूत समस्याओं को सुन रहे है सुबह सुबह ग्रामीणों से मिल कर उनके दिनचर्या और उन्हें हो रही परेशानियों पर चर्चा कर रहे है किसानों से मिल रहे है उनके साथ ट्रैक्टर में बैठकर खुद ट्रैक्टर चलाते हुये खेत जोतते नजर आये, अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान विकास उपाध्याय ने पिछले भाजपा के सांसदों की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाये, जहाँ आज रायपुर लोकसभा में लगभग पिछले 35 वर्ष से भाजपा के सांसद चुन कर आ रहे है लेकिन पूरे लोकसभा की हालत बद से बत्तर बनी हुई है, यहाँ से सांसद चुनकर दिल्ली में जाकर रायपुर लोकसभा के विकास को नजरअंदाज कर सिर्फ दर्शक बन मेज को बजाने का काम करते है, विकास उपाध्याय अपने चुनावी प्रचार के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ महिलाओं और युवाओ को भी लेकर साथ चल रहे है बता दे विकास उपाध्याय चुनावी प्रचार के दौरान एक आकर्षक रथ में बैठकर पूरे लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे है और जनता के बीच पहुँच कर रथ से ही सभा को संबोधित कर रहे है।
विकास उपाध्याय ने रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत भाटापारा शहर के खोलवा, बलभद्र वार्ड, नयापारा वार्ड, दीनदयाल उपाध्याय नगर वार्ड, केके वार्ड, सती मंदिर वार्ड, मुंशी इस्माईल वार्ड, ग्राम तरेंगा और रोहरा वार्ड में कांग्रेस के साथियों के साथ प्रचार प्रसार किया। साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने लगभग 18 साल जिसमे 3 साल अविभाजित मध्यप्रदेश में और 15 साल छत्तीसगढ़ शासन में कैबिनेट मंत्री रहे भाजपा के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को चुनौती देते हुये कहा यदि उन्होंने भाटापारा के लिये कोई एक काम भी किया हो तो बताये। भाटापारा में प्रचार प्रसार कार्यक्रम में विकास उपाध्याय के साथ भाटापारा के प्रमुख नेतागण भाटापारा विधायक इंद्र साव,भाटापारा प्रभारी प्रमोद तिवारी,सतीश अग्रवाल,सुनील माहेश्वरी, कुबेर यदु,शैली भाटिया,अमित शर्मा,सुशील शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी,भरत वर्मा,अरुण कुमार यदु,दिवाकर मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता ठाकुर,जनपद अध्यक्ष वर्मा मैडम,महिला काँग्रेस अध्यक्ष गौरी भृगु,लक्ष्मी पांडे,मुकेश अहिरवार, लल्लू मनिकपुरी, शिंदे जी सामिल थे।
Tags Candidate Vikas Upadhyay HN24 NEWS khas khabar Lok Sabha candidate Vikas Upadhyay Raipur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी हिंदुस्तान News24 खास खबर हिंदुस्तान न्यूज़ खास खबर
Check Also
रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश
रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …