छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस पावन पर्व पर श्री वर्मा ने अजेय-बल पौरुष के भंडार, श्रद्धा, बुद्धि, विवेक के आगार, पवन पुत्र हनुमान से प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है।
अपने बधाई सन्देश में श्री वर्मा ने कहा कि प्रभु श्रीराम के परम भक्त, मारुती नंदन हनुमान संपूर्ण मानव जाति के लिए भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पुंज हैं। उनकी विवेक-शक्ति, निर्णय लेने की क्षमता, वाक्-पटुता, मन के भावों को पढ़ लेने की क्षमता, अनुशासन और कर्त्तव्यपरायणता जैसे विशेष गुण अनुकरणीय हैं। प्रत्येक व्यक्ति को इन्हें अपने जीवन में अपनाने का सार्थक प्रयास अवश्य करना चाहिये।