छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण का मतदान जारी हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच काटें की टक्कर हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाते हुए नज़र आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव में बीजेपी से सांसद संतोष पाण्डेय और कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल मैदान में हैं. राजनांदगांव लोकसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा क्षेत्र के टेडेसरा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है।
दरअसल, कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने समर्थकों के साथ टेडेसरा मतदान केंद्र पहुंचे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। भाजपा कार्यकर्ता ने कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी भूपेश बघेल अपने समर्थकों के साथ आया और मारपीट करने लगा। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि जब भूपेश बघेल पोलिंग बूथ के अंदर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उनके समर्थक मारपीट करने लगे। उन्होने बताया कि उनके हाथों में चोटें आई है। उन्होंने भूपेश व उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही है। हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता मारपीट से इनकार कर रहे हैं। बता दें कि निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक किसी भी प्रत्याशी को मतदान केंद्र के अंदर जाने की अनुमतिन नहीं होती है।
बता दें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा सीट आती है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजनांदगांव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजनांदगाव लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 32.99 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बता दें राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 8 विधानसभा सीट आती है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में 2330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राजनांदगांव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजनांदगाव लोकसभा क्षेत्र में सुबह 9 बजे तक 32.99 प्रतिशत मतदान हुआ है.