CONGRESS : कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

 

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में अपनी बात रखी है। अपने लेटर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है।

इन सब घटनाक्रम और अपने इस्तीफे के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय समन्वयक राधिका खेड़ा ने कहा कि राम लला की जमस्थली अयोध्या धाम हम सभी के लिए पवित्र स्थान है और मैं वहां जाने से खुद को नहीं रोक पाई , लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था की मेरे वहां जाने पर मुझे इतना विरोध झेलना पड़ेगा।

छग कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया , मुझे वहां धक्का देकर कमरे में बंद कर दिया गया।  मैं छोटे से लेकर बड़े नेतों तक अपने साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर चीखती चिल्लाती रही लेकिन मुझे न्याय नहीं मिल पाया।  आज मैंने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, राम लला पर मुझे पूरा विश्वास है की वो मेरे साथ न्याय जरूर करेंगे

Check Also

रायपुर रेंज में महिला और अजाक थानों की बैठक, लंबित मामलों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  रायपुर। आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *