रायपुर: पिछले दिनों, प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए थे। इस सत्र में परिणामों में काफी सुधार देखा गया और छात्रों को पछाड़ते हुए छात्राओं में टॉप्पर्स लिस्ट में बाजी मार ली।
10वीं कक्षा में, जशपुर की निवासी सिमरन शबा ने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए और प्रदेश भर में टॉप किया, जबकि 12वीं में, महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस सूची में दोनों ही स्थानों पर छात्र-छात्राएं ज्यादा थीं।
इस उत्कृष्टता में, 10 छात्र-छात्राओं के पालक श्रमिक भी शामिल थे। प्रदेश के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इन टॉपर्स से बात की, उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने बताया कि सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन के रूप में दो-दो लाख रुपये का चेक दिया जाएगा, जो कि आचार संहिता के हटते ही मिलेगा। एक लाख रुपये पढ़ाई के लिए होंगे और दूसरा लाख दो पहिया वाहन के लिए होगा।